मिजोरम के सैरांग में निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरने से 17 मजदूरों की मौत, कई अन्य लोग घायल

आइजोल: मिजोरम के सैरांग में बुधवार को एक निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरने से कम से कम 17 श्रमिकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. यह घटना आइजोल से लगभग 21 किलोमीटर दूर सुबह 10 बजे के आसपास हुई, जब साइट पर निर्माण कार्य चल रहा था. अभी कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका है, क्योंकि घटना के समय कथित तौर पर 35-40 से अधिक लोग साइट पर मौजूद थे. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, मलबे से अब तक 17 शव बरामद किए जा चुके है. कई अन्य अभी भी लापता हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जाहिर करते हुए हर मृतक के परिजन को पीएमएमआरएफ से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. वहीं, मिजोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और कहा कि बचाव कार्य जारी है|

Edited by : Switi Titirmare

 

 

Leave a Comment