लोकसभा की प्रिविलेज कमिटी ने कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के अलावा बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और राजू विस्ता को 30 अगस्त को बुलाया है. इन तीनों सांसदों से अलग-अलग मामलों के लिए उनका पक्ष जानने को बुलाया गया है. साथ ही इंडिगो एयरलाइंस के एमडी राहुल भाटिया को भी तलब किया गया है, कई सांसदों की शिकायत है कि इंडिगो एयरलाइंस में सांसदों को कई तरह की सुविधाएं नहीं दी जाती हैं. संसद के निचले सदन लोकसभा की प्रिविलेज कमिटी ने सांसद अधीर रंजन चौधरी को अगले हफ्ते बुधवार को तलब किया है. संसद में मॉनसून सत्र की कार्यवाही के दौरान लोकसभा से उनके निलंबन के मुद्दे पर अपनी सफाई देने के लिए उनको तलब किया गया है. अधीर रंजन को इस महीने 10 अगस्त को ‘अनियंत्रित व्यवहार’ के लिए लोकसभा से निलंबित कर दिया गया था|
बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह भी बुलाए गए
कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “लोकसभा की प्रिविलेज कमिटी की बैठक नियमों के मुताबिक हो रही है. हालांकि मुझे इस बारे में कुछ नहीं कहना है. मुझे इस बैठक का एजेंडा भी नहीं पता. लेकिन मुझे उम्मीद है कि कार्यवाही नियम के अनुसार होगी. कमिटी द्वारा रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद स्पीकर फैसला लेंगे. लेकिन यह नियमों के मुताबिक नहीं हुआ.” साथ ही संसद की प्रिविलेज कमिटी ने बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को भी उनकी ओर से की गई शिकायत को लेकर उनका पक्ष जानने के लिए बुलाया है. उन्होंने अपनी शिकायत में बिहार, पटना पुलिस पर, प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान उनके साथ किए गए बदसलूकी और मारपीट करने का आरोप लगाया था. वह भी 30 अगस्त को अपना पक्ष रखेंगे|
इंडिगो एयरलाइंस के MD भी तलब
प्रिविलेज कमिटी ने बीजेपी के एक अन्य सांसद राजू विस्ता के द्वारा उनके इलाके में दिशा की मीटिंग नहीं बुलाए जाने के शिकायत के आरोप पर, दार्जिलिंग के जिलाधिकारी, कालिमपोंग के जिलाधिकारी, नॉर्थ दिनाजपुर के जिलाधिकारी को तलब किया है. सांसद के साथ ही इन दिन इन सभी अधिकारियों को तलब किया गया है. प्रिविलेज कमिटी की ओर से 3 सांसदों के अलावा इंडिगो एयरलाइंस के एमडी राहुल भाटिया को भी तलब किया गया है. एमडी को इसलिए तलब किया गया है क्योंकि कई सांसदों ने इंडिगो एयरलाइंस पर सांसदों को मिलने वाले प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने और सुविधाएं मुहैया नहीं कराने का भी आरोप लगाया है. इस शिकायत पर अपनी बात रखने के लिए भाटिया को भी इसी दिन तलब किया गया है|
Edited by : Switi Titirmare