इंस्टाग्राम पर फर्जी नामक विलास जाधव बताकर एक अज्ञात युवक ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी से एक युवति को भंडारा से डेट किया। उसके बाद इन दोनों में 25 जुलाई से 5 अगस्त के बीच दोस्ती हुई। सेवा में हु, यह कह कर युवति से पहचान बढ़कर भरोसा हासिल किया उसके बाद अलग-अलग कारणों से फोन पर के माध्यम से पीड़ित युवती से कुल 5 लाख 13 हज़ार 500 रुपये लेकर धोखाधड़ी की। बाद में उसे युवति ने फोन लगाने पर फोन नहीं लगा। किसी बीच युवती को पता चला कि उसके साथ धोखा हुआ है लड़की की शिकायत के आधार पर साइबर पुलिस स्टेशन भंडारा में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया|
Edited by : Switi Titirmare