बाइक के लिए कहां से मिलता है फास्टैग, नहीं लगाने पर क्या होगी दिक्कत?

बाइक के लिए कहां से मिलता है अगर आपने नहीं लगाया तो क्या आपको भारी नुकसान होगा? यहां इससे जुड़े हर सवाल का जवाब मिल जाएगा. इसके बाद आप तय कर पाएंगे कि आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं. सड़क पर कार चलाते टाइम टोल भरने के लिए पहले लंबी लाइन में खड़ा होना पड़ता था लेकिन अब फास्टैग ने इस चीज को आसान बना दिया है. फास्टैग कार की विंडशिल्ड पर चिपका होता है जिससे वो टोल बूथ पर खुद स्कैन हो जाता है और आपके फास्टैग से कनेक्टेड अकाउंट से पैसे कट जाते हैं. यानी फास्टैग है तो बहुत काम की चीज लेकिन बाइक राइडर क्या करें वो फास्टैग कैसे ले सकते हैं और टोल का भुगतान कैसे कर सकते हैं. ऐसे कई सवाल आपके मन में आ रहे होंगे, आज हम आपको बताएंगे कि आप अपनी बाइक के लिए फास्टैग कैसे ले सकते हैं और अगर आप नहीं लेगें तो आपको कितना नुकसान हो सकता है|

बाइक के लिए कहां से मिलता है
बाइक राइडर्स के लिए ये खुशी की बात है कि उनके लिए कोई फास्टैग नहीं दिया जाता है.इसके बजाय, वे एक स्मार्ट कार्ड खरीद सकते हैं जिसे ईयरली पर रिचार्ज किया जा सकता है. अब सवाल आता है कि क्या बाइक के लिए कोई टोल है? सरकार की नीति के मुताबिक, 1 पीसीयू से कम के व्हीकल को टोल टैक्स का भुगतान करने में छूट दी गई है. बाइक या कोई भी टू व्हीलर कार के आधे के बराबर या उससे भी कम होती है.अब आपको बाइक के फास्टैग के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है बाइक के लिए कोई फास्टैग होता ही नहीं है और ना ही बाइक या किसी भी टू व्हीलर को टोल देना पड़ता है|

फास्टैग रिचार्ज कैसे करते हैं?
फास्टैग रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले अपनी गूगल पे या कोई और यूपीआई ऐप ओपन करें|
इसके बाद फास्टैग और मेक पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करें|
अब यहां पर अकाउंट सेलेक्ट करें जिससे रिचार्ज के लिए पैसे काटे जाएंगे|
यहां पर अमाउंट भरें और कन्पर्म के ऑप्शन पर क्लिक करें|

Edited by : Switi Titirmare

 

Leave a Comment