फिर से आ रही है नई बजाज डिस्कवर 125

भारतीय बाजार में बजाज का अपना ही जलवा है। कम कीमत में बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाली यह एकलौती कंपनी है। कंपनी समय-समय पर नई बाइक्स को भी लॉन्च करती रहती है। खबर आई है कि बहुत ही जल्द बजाज डिस्कवर 125 को भारत में लॉन्च किया जाएगा।

फीचर्स
इसके डिजाइन से लेकर फीचर्स तक में कई बदलाव किए गए हैं। इसमें कई एडवांस फीचर भी दिए जाएंगे। इसमें ट्रेक्शन कंट्रोल, स्मार्ट स्टार्ट ऑप्शन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, रीयल टाइम माइलेज, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी, फ्यूल इंडिकेटर फीचर्स दिए जा सकते हैं।

लाइव लोकेशन को कर सकते हैं ट्रैक
अगर आप बाइक को पार्क कर भूल जाते हैं तो स्मार्टफोन के जरिए इसकी लाइव लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं। इसकी बॉडी को प्लास्टिक की जगह एक अलग ही मटेरियल से बनाया गया है। इसका वजन बहुत ही कम है और परफॉर्मेंस और भी बेहतर है।
125 भारत में एक बार फिर – जल्द ही लॉन्च?

इन बाइक्स को देगी टक्कर
यह आपको 1 लाख से लेकर 1.20 लाख तक मिल जाएगी। यह अब तक की सबसे एडवांस बाइक होने वाली है। यह Honda Shine और Hero Glamour को टक्कर देगी। इसके अलावा और को भी ये टक्कर दे सकती है। इसमें आपको 124.84 सीसी का इंजन मिलने वाला है। इसका पावर बहुत ही दमदार होने वाला है।

Edited by : Switi Titirmare 

Leave a Comment