उत्तराखंड विकास नगर: वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर विकासनगर में मानव विज्ञान एवं जंतु विज्ञान विभागीय परिषद का गठन किया गया। मानव विज्ञान में अध्यक्ष प्रिया, उपाध्यक्ष सुधांशु गोस्वामी, सचिव तमन्ना तोमर, -सह सचिव शिखा चौहान, कोषाध्यक्ष अनिकेत, कक्षा प्रतिनिधि बी ए प्रथम से मो0 असलम, बी ०ए० तृतीय से नीतू बी ए पंचम से भावना राणा का बनाया गया। विभागीय परिषद का गठन डीआर क गंगवाल के नेतृत्व में किया गया।
जंतु विज्ञान विभागीय परिषद में अध्यक्ष पद पर अंकित रावत का चयन हुआ जबकि उपाध्यक्ष पद पर गायत्री का चयन हुआ। सचिव अलीशा जबकि सह सचिव, महक एवं कोषाध्यक्ष पद पर राहुल को चुना गया। उपरोक्त विभागीय परिषद का गठन डॉ दिलीप कुमार भाटिया विभाग प्रभारी जंतु विज्ञान की अध्यक्षता में हुआ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डीएस नेगी ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विभागीय परिषद के माध्यम से छात्र विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में हिस्सा लेते हैं। जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है।