



संवाददाता: इबरार पठान
महराजगंज लक्ष्मीपुर क्षेत्र के किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करने के लिए सरयू नहर परियोजना ने जगह जगह नहर निर्माण किया गया हैं। कौन जानता था, कि विकास कार्य समस्या में परिवर्तित हो जायेगी। मामला ग्राम पंचायत धुसवा कला निवासी मैनुद्दीन अंसारी पुत्र समसुद्दीन अंसारी ने ऑनलाइन शिकायत किया कि दो गांवों के पड़ने वाली सरयू नहर पर पुल निर्माण किया जाए। जिससे लोगों को गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुँचे के लिए पाँच मिनट का सफर पाँच किलोमीटर तय करना पड़ता हैं। यही नही स्कूली बच्चों को आने जाने, आकस्मिक घटना हो या दुर्घटना या फिर प्रसव सभी को पाँच किलोमीटर घूमकर जाना पड़ता हैं। जिसमे अनहोनी होने की प्रबल संभावना जताई जा रही हैं। शिकायतकर्ता ने कहा कि यदि दोनों गाँव के बीच प्रशासनिक रूप से एक पुल का निर्माण होता तो उक्त गाँव तथा अन्य व्यक्तियों को हाईवे तक जाने के लिए सिर्फ 1 किलोमीटर की रास्ता तय करना पड़ता। ऐसी स्थिति के ग्रामीणों ने सरयू नहर पर पुल निर्माण की मांग किया।