



रिपोर्टर: अजय श्रीवास्तव
महराजगंज जनपद की मुख्य सामाजिक संस्था सिटीजन फोरम महराजगंज में भिटौली स्थित सेमरा राजा टोल प्लाजा को नियम विरुद्ध बताते हुए इसे तत्काल बंद करने की मांग की है
फोरम के पदाधिकारी ने केंद्रीय राज्य मंत्री पंकज चौधरी को एक ज्ञापन सौपा फोरम का कहना है कि यह टोल प्लाजा भारत सरकार की मानक संचालन प्रक्रिया/ एस ओपी/ के विरुद्ध संचालित हो रहा है एस ओपी के अनुसार दो टोल प्लाजा के बीच न्यूनतम 60 किलोमीटर की दूरी आवश्यक है जो इस मार्ग पर नहीं है केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने आश्वासन दिया कि वे इस मामले को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष उठाएंगे और जनहित में उचित कार्रवाई के लिए प्रयास करेंगे ज्ञापन सौपनेके दौरान, सिटीजन फोरम के ,अध्यक्ष डॉक्टर बलराम भट्ट, महासचिव विमल कुमार पांडे ,सचिव डॉक्टर शांति शरण मिश्र ,और सुनील मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे।