अभी-अभी धानी ढाला पर हुआ दर्दनाक भीषण एक्सीडेंट मौके पर महिला की हुई मृत्यु

संवाददाता: मुबारक अली खान

महाराजगंज: फरेंदा आनंद नगर धानी ढाला पर एक ट्रक और दो पहिया होंडा शाइन जिस पर महिला बैठी थी साइड लेने के चक्कर में दोनों गाड़ी अनियंत्रित हो गई और महिला गिर गई जिससे ट्रक का पहिया चढ़ जाने से मौके पर वही दर्दनाक मौत हो गया खडखोडी से कंपेयर गंज जा रही थी महिला दवा कराने जिसकी उम्र लगभग 50 वर्ष थी

पीछे से आ रहा ट्रक जो गोरखपुर की तरफ जा रहा था साइड के चक्कर में दो पहिया वाहन को रौंद दिया जिससे महिला का तुरंत वही मौत हो गई और गाड़ी और मोटरसाइकिल चालक दोनों सेफ बच गए लेकिन महिला का वही ट्रक पहिया चढ़ाने से तुरंत दर्दनाक मौत हो गई

 

ग्राम सभा खडखोडी के निवासी ललिता पत्नी बैजनाथ अपने घर से कंपेयर गंज दो पहिया मोटरसाइकिल हीरो होंडा शाइन से जा रही थी दवा करने फरेंदा धानी ढाला पर अचानक आ रही तेज रफ्तार में ट्रक की चपेट में आ गई जिससे मौके पर वही तुरंत उनकी मौत हो गई गाड़ी और ड्राइवर दोनों सेफ्टी बचे हुए हैं ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया गया और गाड़ी ट्रक दोनों थाने पर पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है अग्रिम कार्रवाई के लिए फरेंदा कोतवाली जुटी

Leave a Comment