



संवाददाता: मुबारक अली खान
महराजगंज: महराजगंज पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी करते हुए एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना (IPS) के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘वज्र’ के तहत की गई। होली के त्योहार को देखते हुए नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक चाक-चौबंद किया गया है, जिसके चलते पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने 10 मार्च 2025 को चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान नेपाल सीमा पर स्थित पीलर संख्या 501/6 ग्राम मटरा के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया। पूछताछ में उसने अपना नाम सैफुल इस्लाम (35 वर्ष) पुत्र मोहम्मद इशान अली, निवासी ग्राम दुपूरिया, थाना जिनाइकटी, राज्य मायमनसिंह, बांग्लादेश बताया। जब उससे भारत में प्रवेश के वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।