



संवाददाता: अदनान अहमद
होली के त्यौहार को शांति व आपसी भाईचारे के साथ संपन्न कराने के लिए क्षेत्राधिकारी टांडा शुभम कुमार के नेतृत्व में कोतवाली टांडा प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी की उपस्थिति में होली के जुलूस मार्ग के निगरानी के लिए ड्रोन कैमरा उड़ा कर जायजा लिया गया।साथ ही पुलिस प्रशासन ने जनता को सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया।तो वहीं असामाजिक तत्वों को चेताया भी है कि किसी भी तरह अगर कोई शरारती तत्व अगर शरारत करते हुए पाया गया तो पुलिस उसके साथ सख्ती से पेश आएगी और उचित कार्यवाही भी करेगी।आपको बताते हुए चलें कि होली त्यौहार के दिन टांडा नगर में होली का जुलूस झारखंडी महादेव मंदिर से आरंभ होकर नगर के विभिन्न मोहल्ले के प्रमुख मार्गो से निकलता है।जैसे चौक जुबेर चौराहा,सिटी सेंटर,सकरवल मार्ग ताज टॉकीज,घूरन शाह होते हुए अन्य जगहों पर हो कर गुजरता है।जुलूस में किसी प्रकार का व्यवधान ना उत्पन्न हो इसके लिए क्षेत्राधिकारी टांडा शुभम कुमार के नेतृत्व में कोतवाली टांडा प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी के साथ ड्रोन उड़ाकर निरीक्षण किया। उक्त कार्यक्रम में सी ओ टांडा शुभम कुमार के साथ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक टांडा दीपक सिंह रघुवंशी उपनिरीक्षक वेद प्रकाश यादव सहित कोतवाली टांडा के पुलिसकर्मी बड़ी संख्या में मौजूद रहे