



संवाददाता: मुबारक अली खान
गरीबों और मानसिक विचित्र महिलाओं की मसीहा है गोरखपुर की समाजसेविका श्वेता मिश्रा
गोरखपुर की समाजसेका श्वेता मिश्रा गरीब बच्चों, मानसिक विचित्र महिलाओं और रोड पर घूमने वाले अनाथ लोगों के लिए मसीहा है।
श्वेता मिश्रा लगातार लोगों की मदद करती नजर आ रही है। खासतौर से वो लोग जिनको कुछ खाने के लिए नहीं मिलता है। उनको यह खाना खिलाती है। उनकी काउंसलिंग करती है।
समाजसेविका किसी एनजीओ से नहीं जुड़ी है और न ही किसी की आर्थिक मदद लेती है। उन्होंने लगातार गोरखपुर शहर में रोड पर घूमने वाले लोगों की करती रहती है।
महिला दिवस पर श्वेता मिश्रा ने लोगों को जागरूक किया है। उन्होंने कहा कि मुझे इस काम को करते हुए 10 साल हो गए। मैं उनके लिए काम करती हूं जिनका कोई अपना नहीं है। वह मानसिक रूप से बीमार महिलाएं ,बिछड़े हुए बुजुर्ग माता-पिता और गरीब बच्चों की देख रेख करती हैं। मलोगों को शिक्षा देना जैसे काम करती हैं। उन्होंने कहा कि मेरा कोई एनजीओ नहीं है। 8 मार्च अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन मैंने गरीब व मलिनबस्ती की लड़की और महिलाओ को महावरी एवं इससे होने वाली समस्याओ के विषय मे बताया, इस दौरान आने वाली परिशानियों को निवारण करने के लिए उन्हें जागरूक किया।
हर मुश्किल का हल है, ध्यान सबका हर पल है, जिन्दगी चलती है जिससे, नारी ऐसा बल है।
श्वेता मिश्रा ने कहा कि मैं आगे भी इस काम को लगातार करती रहूंगी और लोगों की मदद के लिए आगा आऊंगी। अनाथ लोगों और गरीबों की मदद करती रहूंगी।