



संवाददाता: आशीष सिंह
रामेश्वर वाराणसी: रोहनिया विधानसभा क्षेत्र स्थित पंचक्रोशी परिक्रमा के तृतीय पड़ाव रामेश्वर धाम पर पंचक्रोशी परिक्रमा पर निकले नागा साधु संतों के आगमन से पूर्व रामेश्वर महादेव मंदिर, धर्मशालाओं पंचक्रोशी मार्ग सहित घाटों की साफ सफाई प्रकाश पार्किंग स्थल शौचालय की सफाई सहित व्यवस्था और सुरक्षा के दृष्टिगत निरीक्षण कर नागा साधुओं के आगमन से पूर्व व्याप्त कमियों को दूर कर नागा साधुओं के स्वागत की पूर्ण तैयारी व्यवस्थित करने के लिए निर्देशित करते विधायक रोहनिया डॉ. सुनील पटेल ( प्रदेश उपाध्यक्ष अपना दल “एस” रामेश्वर धाम पर देवाधिदेव महादेव बाबा भोलेनाथ का दर्शन पूजन का आशीर्वाद प्राप्त किया गया ।
साथ में :–डॉ नरेंद्र पटेल ( क्षेत्रीय अध्यक्ष वाराणसी मण्डल ) संतोष पटेल, विनोद पटेल गोविंद पटेल साथ मे मौजूद रहे