



संवाददाता: डॉ प्रथम सिंह
तहसील हसनपुर में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील दिवस को गंभीरता से लें अधिकारी शीघ्रता के साथ प्राप्त शिकायतों का करें गुणवत्तापूर्ण निस्तारण- जिलाधिकारी
आज जिलाधिकारी नीधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार हसनपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में आने वाली शिकायतों को गंभीरता से सुना और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए । जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायत के निस्तारण में गुणवत्ता की कमी पाई जाती है तो सम्बंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा की तहसील दिवस को आधिकारी गंभीरता से लें टीम बनाकर उप जिलाधिकारी प्राप्त सभी शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के साथ कराएं। कहा कि निस्तारण गुणवत्तापूर्ण हो यह सुनिश्चित हो कि तहसील दिवस में आने वाली शिकायतों का शीघ्रता से निस्तारण हो जाए । जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि अभियान चलाकर चकरोड तालाब आदि पर कब्जा मुक्त कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें अगर कोई जमीन सम्बन्धी शिकायत आती है तो संबंधित पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।
जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देकर कहा कि जो शिकायतें सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई हैं उन शिकायतों की जांच की जाये और आने वाली शिकायतों का निस्तारण शीघ्र अतिशीघ्र किया जाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों सहित कुल 18 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमे से 02 शिकायत का निस्तारण मौके पर हुआ शेष शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारित कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों का शीघ्रता से गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें। निर्देश देते हुए कहा कि शिकायत कर्ता को पूर्ण रूप से संतुष्टी मिलनी चाहिए, यदि शिकायत कर्ता निस्तारण से संतुष्ट नही है तो वह निस्तारण निष्क्रिय माना जाएगा ।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद, उपजिलाधिकारी हसनपुर विभा श्रीवास्तव , तहसीलदार, जिला विकास अधिकारी श्री मती सरिता द्विवेदी क्षेत्राधिकारी पुलिस सहित अन्य अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।