



रिपोर्टर: अजय श्रीवास्तव
महराजगंज इन दीनों महराजगंज जिले में मैरिजलान की बाढ़ सी आ गई है नियम को ताक पर रख नगर में मैरिजलान संचालित हो रहे हैं इनका ना कोई पंजीकरण है और ना ही मानक के अनुरूप सुविधाएं अधिकांश मैरिज लॉन में पार्किंग तक की व्यवस्था नहीं है यहां आने वाले लोग सड़क किनारे ही गाड़ी खड़ा कर देते हैं मैरिज लॉन बगैर पंजीकरण के संचालित हो रहे हैं नगर पंचायत निचलौल,परतावल, घुघली, मे सड़क किनारे तमाम मैरिज लॉन बगैर पंजीकरण के संचालित हो रहे हैं मुख्य मार्ग पर ही स्थित मैरिज लॉन आए दिन बुकिंग अपने यहां लेते हैं यहां भी आने वाले लोगों के वाहन यातायात व्यवस्था प्रभावित करते हैं इससे नागरिकों को काफी परेशानी हो रही है छात्र आयु ने बताया कि बोर्ड की परीक्षा चल रही है सड़क पर खड़े वाहनों व ध्वनि विस्तारक यंत्र से परीक्षार्थियों को परेशानी हो रही है छात्रों ने बताया की आबादी के बीच चलने वाले इन मैरिज लॉन से सबसे ज्यादा परेशानी यहां के दुकानदारों व कस्बा मे निवास करने वाले लोगों को होती है डीजे का शोर सोने नहीं देता जबकि महराजगंज जिले के सारे अधिकारियों को डीजे की आवाज सुनाई देता है लेकिन क्या कारण है कि इन मैरिज लान, पर कोई भी अधिकारी कार्यवाही करने से डरता है
यह है नियम
1-सुरक्षा के मदेनजर फायर फाइटिंग सिस्टम अपडेट होना चाहिए
2-अप्रिय घटना से बचाव के लिए आपातकाल निकास की व्यवस्था होनी चाहिए
3-पार्किंग सुविधा बेहतर होनी चाहिए जिससे आमजन को परेशानी ना हो
4-कचरा निस्तारण व सफाई की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए
अब देखना यह है कि क्या इन बिना पंजीकृत चल रहे मैरिज लॉन पर कार्रवाई होती है या नहीं