76 गणतंत्र दिवस पर ग्राम प्रधान, राजनंदिनी जयसवाल व प्रधान प्रतिनिधि सुग्रीव जायसवाल ने अपने क्षेत्र में तमाम जगह झंडारोहण किया

रिपोर्टर: अजय श्रीवास्तव

महराजगंज/धर्मपुर: 76 वे गणतंत्र दिवस पर ग्राम प्रधान और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धर्मपुर भैंसा ने जगह-जगह झंडा रोहण करके गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी


विकासखंड परतावल के धर्मपुर की ग्राम प्रधान सुश्री राजनंदनी जायसवाल और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुग्रीव प्रसाद जायसवाल ने अपने क्षेत्र में तमाम जगह झंडारोहण किया
इन्होंने कंपोजिट विद्यालय धर्मपुर, होप पब्लिक स्कूल धर्मपुर, प्राथमिक विद्यालय भैंसा, आर के एकेडमी धर्मपुर, दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज भैंसा में झंडा रोहण किया।


उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों को गणतंत्र दिवस के बारे में बताया उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है उन्होंने बताया कि आज ही के दिन संविधान लागू हुआ था। संविधान के कुछ पहलू पर उन्होंने चर्चा की उन्होंने छात्र-छात्राओं को अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए भी प्रेरित किया उन्होंने देश और समाज में शिक्षा के महत्व पर भी प्रकाश डाला ।


उन्होंने छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद दिया उनके उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं भी दिया।
इस अवसर पर ग्राम सभा धर्मपुर भैंसा के तमाम लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment