दिनांक 24 से 26 जनवरी तक होगा यूपी दिवस का आयोजन

संवाददाता: डॉ प्रथम सिंह 

दिनांक 24 से 26 जनवरी तक होगा यूपी दिवस का आयोजन, 26 जनवरी को विभागीय योजनाओं की ट्रैक्टर ट्राली में झांकी निकालकर किया जाएगा योजनाओं का प्रस्तुतिकरण, जिला अधिकारी ने बैठक कर दिया अधिकारियों को निर्देश

जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में दिनांक 24 से 26 जनवरी तक आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश दिवस तथा 26 जनवरी को विभागीय योजनाओं का प्रस्तुतीकरण झांकी के माध्यम से किये जाने के दृष्टिगत व अन्य संबंधित कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम की रूपरेखा के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी ने दिनांक 24 से 26 तक आयोजित होने प्रमुख कार्यक्रमों की एक-एक करके जानकारी दी। बताया कि दिनांक 24 जनवरी 2025 को प्रातः है 10:00 बजे से अपरण 3:00 बजे तक गन्ना महोत्सव odop मिलेट्स सहित सभी विभागों द्वारा अपने महत्वपूर्ण योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए जाएंगे जिसमें विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा ।25 जनवरी 2025 को प्रातः 10:00 बजे से अपरण 3:00 बजे तक स्वयं सहायता समूह पर्यटन एवं मतदाता दिवस निबंध रंगोली वाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि इन सभी कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण कार्यक्रम 26 जनवरी को होगा जिसमे विभागीय योजनाओं का प्रस्तुतिकरण झांकी निकाल कर किया जाएगा । जिलाधिकारी ने कहा कि अपरान्ह 2:00 से साढ़े 03 बजे के बीच विकासखंड अमरोहा से कलेक्ट्रेट अमरोहा तक सभी विभागों की अपनी योजनाओं का प्रस्तुतीकरण झांकी निकाल कर किया जाएगा । ट्रैक्टर ट्राली का प्रयोग करते हुए इस झांकी के साथ प्रत्येक विभाग का स्टाफ साथ में चलते हुए अपने विभाग योजनाओं का प्रदर्शन कर प्रस्तुतीकरण करेगा । सभी विभागों की झांकियों से तीन सर्वश्रेष्ठ झांकियों का चयन किया जाएगा जिस विभाग की झांकी सर्वश्रेष्ठ रहेगी उस विभाग की झांकी को सम्मानित किया जायेगा। झांकी में म्यूजिक ऑडियो विजुअल का प्रयोग करते हुए अपने विभागीय योजनाओं का प्रस्तुतीकरण गुणवत्ता पूर्ण करेंगे । इसी प्रकार दिनांक 24 से 26 तक प्रत्येक विभाग द्वारा अपने विभाग की योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा । माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल जी के व्यक्तित्व कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन सूचना विभाग द्वारा आपातकालीन प्रदर्शनी का आयोजन समाज कल्याण विभाग द्वारा बिरसा मुंडा जी के व्यक्तित्व कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी का पर्यटन एवं संस्कृति द्वारा प्रदेश के महत्वपूर्ण संस्कृत विषयों से संबंधित प्रदर्शनी का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर में किया जाएगा । जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक विभाग द्वारा निकलने वाले झांकी में भव्यता का विशेष ध्यान दिया जाए साथ ही इस प्रकार प्रस्तुतीकरण किया जाए की जागरूकता के रूप में लोग आपके विभाग के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भली भांति अवगत हो सके। कहा की झांकी का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य लोगों को सरकार की योजनाओं से जागरूक करना होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक विभाग की झांकी एक-एक करके निकाली जाएगी । झांकी के आयोजन में सभी विभागों की प्रतिभागिता अनिवार्य होगी। प्रत्येक विभाग की झांकी निकाली जाएगी इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जानी चाहिए । पंचायती राज बेसिक शिक्षा माध्यमिक लोक निर्माण विभाग पशुपालन चिकित्सा खाद एवं रसद वन विभाग सहित सभी सरकार द्वारा संचालित विभागों की झांकियां निकाली जाएगी । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र जिला विकास अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment