बिजली विभाग के,जेई रामकृपाल प्रसाद पर रुदलापुर निवासी सुनील श्रीवास्तव ने लगाया पैसा लेने का आरोप

रिपोर्टर: अजय श्रीवास्तव 

1-बिजली विभाग जेई,राम कृपाल प्रसाद का6 महीने पूर्व ही ट्रांसफर देवरिया होने के बावजूद महराजगंज बिजली विभाग के सरकारी आवास में ही रहता है

 

2-बिजली विभाग के कर्मचारी ने इसके बारे में पूछने पर बताया कि रामकृपाल प्रसाद का

ट्रांसफर 6 महीना पूर्व ही देवरिया के लिए हो चुका है लेकिन अपने दबंगई के बल पर बिजली विभाग के सरकारी आवास में विगत कई वर्षों से रह रहा है

 

महराजगंज/चौक-रुदलापुर निवासी सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ माह पूर्व हमारी मुलाकात बिजली विभाग के जेई राम कृपाल प्रसाद से हुई,उसने कहा कि आपका बिल ज्यादा है हमें पैसा दे दीजिए हम जमा कर देंगे उसके बातों में आकर हमने उसे ₹30हजार रुपया बिल जमा करने के लिए दे दिया लेकिन आज तक उसने ना बिल जमा किया ना हमारा फोन उठा रहा था तो हम उसको खोजते हुए बिजली हाउस महराजगंज पहुंचें तो देख की उसके घर के सामने हमारे तरह कई लोग आए हैं जिनसे इसके द्वारा बिल जमा करने के नाम उन लोगों से भी रुपया लिया हुआ है

 

रामकृपाल प्रसाद के आवास के सामने उपस्थित लोगों ने बताया कि यह कई लोगों से बिल जमा करने के नाम पर पैसा लेता है जब लोग इसके घर पर आते हैं तो घर से निकलता भी नहीं है

जब हमारे पत्रकार, राम कृपाल प्रसाद के बारे में बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से बात हुई तो उन्होंने पहले तो कहा इसे हम नहीं जानते लेकिन फिर बताया कि यह हाइडिल का जेई रहा है लेकिन इसका ट्रांसफर देवरिया के लिए हो गया है तहरीर मिली है इसके खिलाफ जांच कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी

अब देखना यह है कि क्या बिजली विभाग केअधिकारी द्वारा इसके ऊपर कोई कार्रवाई हो पता है कि नहीं?

Leave a Comment