संवाददाता: अदनान अहमद
रविवार को पुलिस कप्तान केशव कुमार ने थाना कोतवाली टाण्डा का आकस्मिक निरीक्षण किया।पुलिस कप्तान के अचानक पहुंचने से टांडा कोतवाली में हड़कंप मच गया उसके बाद पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने थाना परिसर कार्यालय शस्त्रागार, हेल्प डेस्क,बंदीगृह, पुलिस भोजनालय व बैरिक नव निर्मित कार्यालय व बैरक एवं समस्त कार्यालयों के साथ साथ अभिलेखों आपदा उपकरणों शस्त्रों आदि का निरिक्षण किया।साथ ही थाना कार्यालय का निरीक्षण करते हुए रजिस्टर अभिलेखों के साथ बीट आरक्षियों को बीट बुक के रख रखाव तथा अद्यावधिक रखने हेतु निर्देश दिया।।पुलिस कप्तान केशव कुमार ने टांडा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को कई दिशा निर्देश दिए जिसके बाद से हिस्ट्री शीटरों पर लगाम लगाने के लिए थाने पर बुला कर दिशा निर्देश दिया।पुलिस कप्तान केशव कुमार ने थाने पर नियुक्त समस्त अधिकारी व कर्मचारियों को थानाक्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने व अपराध और अपराधियों के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही कर अपराधियों में अपराध के प्रति भय का माहौल पैदा करने के लिए संबंधित आवश्यक निर्देश दिए।