अंबेडकरनगर: टांडा ब्लॉक में स्मार्ट मीटर लगाया गया

संवाददाता: अदनान अहमद

बिजली की चोरी को रोकने व बिजली की खपत कम करने व उपभोक्ताओं को बिजली बिल की समस्या से निजात दिलाने को लेकर पावर कारपोरेशन युद्ध स्तर पर तैयारी कर रहा है। तो वहीं स्मार्ट मीटर से बिजली चोरी करने वालों का भी पता चल सकेगा। उपकेंद्रों के फीडर के साथ साथ ट्रांसफार्मरों पर भी स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।इसकी के साथ ही घरों और दुकानों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे, जिससे उपभोक्ता एक-एक यूनिट का हिसाब रख सकेगा।

आपको बताते चलें कि अधिशाषी अभियंता मोहित कुमार ने दावा किया है कि टांडा ब्लॉक क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाया गया है अधिशासी अभियंता मोहित कुमार ने बताया कि स्मार्ट मीटर तीन चरण में लगाया जाएगा। पहले चरण में विद्युत उपकेंद्र के फीडर पर दूसरे में ट्रांसफार्मर तीसरा उपभोक्ताओं के घरों पर लगाया जाएगा। पहले चरण का अभियान शुरू हो गया है।

तीनों चरण का काम खत्म होने पर घर-घर जाकर बिजली बिल मीटर रीडर का काम खत्म हो जाएगा। गलत बिलिंग से भी छूटकारा मिलेगा। मीटर को बाईपास चलाएंगे तो बिजली बंद हो जाएगी। मीटर में लगा चिप भी ब्लाक होने की संभावना रहेगी। ऐसे में चोरी रुकेगी गलत बिल व गड़बड़ी की आशंका नहीं होगी।

Leave a Comment