संवाददाता: डॉ. प्रथम सिंह
अमरोहा पुलिस द्वारा दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों के 01
लाख 26 हजार रुपये व करीब 05 तोला सोना व करीब 100 ग्राम चांदी सहित करीब 10 बैग भरा सामान परिजनों को किया सुपुर्द
दिनांक 26.11.2024 को हाईवे एनएच – 09 पर उडुप्पीवाला रेस्टोरैन्ट से करीब 100 मीटर आगे दिल्ली से रामनगर (उत्तराखण्ड) जाते समय गाडी न0 GJ-05-RW-4912 अचानक से टायर फटने से उक्त गाडी पलट गयी थी जिसमें सवार 02 पुरुष व 03 महिला व 01 बच्चा कुल 06 व्यक्ति घायल हो गये थे जिन्हे तत्काल रजबपुर पुलिस द्वारा अस्पताल मे भर्ती कराया गया व दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सुरक्षित लाकर थाना परिसर में खडा कराया गया । आज दिनांक 28.11.2024 को उक्त दुर्घटनाग्रस्त वाहन को व उसमे रखे सामान को लेने के लिए मजरुबों के परिजन श्री रोबिन भण्डारी पुत्र श्री बख्तावर सिंह भण्डारी नि0 दुर्गा कालोनी समालखा जिला पानीपत हरियाणा मो0नं0 9996336394 थाना हाजा उपस्थित आये जिन्हें उक्त दुर्घटनाग्रस्त वाहन व उसमें रखे 01 लाख 26 हजार रुपये व करीब 05 तोला सोना व करीब 100 ग्राम चांदी सहित करीब 10 बैग भरा सामान सुपुर्द किया गया उक्त सामान व पूरे पैसे व पूरा सोना चांदी के जेवरात पाकर रोबिन आदि ने पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अमरोहा व रजबपुर पुलिस मय अमरोहा पुलिस की ईमानदारी व कार्य कुशलता की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया व अमरोहा पुलिस व पुलिस अधीक्षक महोदय के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाऐं दीं ।