संविधान दिवस पर कांग्रेस विधि विभाग द्वारा आयोजित की गई गांधी चौपाल

रिपोर्ट: अनूप चतुर्वेदी 

जबलपुर- 26 नवंबर संविधान दिवस के अवसर पर कांग्रेस विधि विभाग के अध्यक्ष अधिवक्ता ब्रजेश दुबे एवं गांधी चौपाल के संस्थापक डॉ प्रशांत मिश्र के संयोजन में गांधी चौपाल का आयोजन कलेक्ट्रेट चौक पर किया गया जिसमें कांग्रेस विधि विभाग के अधिवक्ताओं के साथ नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, सेवा दल अध्यक्ष सतीश तिवारी सहित कांग्रेस जन भी शामिल हुए, जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व सचिव संपूर्ण तिवारी, श्याम सुंदर बब्बू यादव, तरुण रोहिताश, जितेंद्र सिंह, गोविंद अहिरवार ने कहा कि संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए अधिवक्ताओं को आगे आना होगा । कार्यक्रम संयोजक अधिवक्ता एवं ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है परंतु अधिवक्ता संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए पूरी ताकत से खड़ा है , संविधान हमारे देश की आत्मा है उसे कमजोर करने की कोशिश न कामयाब की जाएगी। गांधी चौपाल के संस्थाक डॉ प्रशांत मिश्र ने कहा कि हमें गांधी जी के विचारों को जन जन तक पहुंचाने की जरूरत है। इस दौरान सभी ने संविधान की मुख्य पृष्ठ का वाचन किया एवं कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर प्रमेंद्र चौहान,राजेश सोनकर,विनोद तिवारी,लवकुश मिश्रा ,निजाम , विनोद सिसोदिया सहित अनेक अधिवक्ता व कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Leave a Comment