संवाददाता: इबरार पठान
आज महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुरंदरपुर सोनबरसा में आज विद्युत विभाग द्वारा किया गया सराहनीय कार्य 33/11केबी सब स्टेशन समरधीरा उप केंद्र जय अमरेंद्र लाइनमैन पंकज कुमार शिवेंद्र कुमार उमेश गुप्ता सरवन कुमार चंद्रशेखर सत्यम द्वारा लाइन बकाया में विच्छेदन का कार्य किया गया पुरंदरपुर 15 लोगों की 648894 की बकाया में लाइन खोली गई 15 घरों में अब नहीं नहीं चलेगी विद्युत लाइट जब तक नहीं होगा बिल का भुगतान विद्युत अधिकारियों ने दिया सख्त दिशा निर्देश बिल नहीं जमा होगा तो होगी बड़ी कार्रवाई।