26 नवंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कर्तव्य एवं कौशल जनता इंटर कॉलेज पुरंदरपुर, महराजगंज के द्वारा 75वां संविधान दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया

संवाददाता: शिव शंकर मद्धेशिया/सूरज कुमार शुक्ला

महराजगंज: आज दिनांक 26 नवंबर 2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कर्तव्य एवं कौशल जनता इंटर कॉलेज पुरंदरपुर, महाराजगंज के द्वारा 75वां संविधान दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में प्रधानाचार्य श्री अरुण कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ । मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए प्रधानाचार्य जी ने बताया संविधान आज ही के दिन 26 नवंबर सन् 1949 को बन कर तैयार हो गया था, जो कि 1950 में लागू हुआ । वह इस देश का सर्वोच्च कानून हैं। हम सब भारतीयों के लिए एक ग्रंथ के समान है ,भारत का संविधान दुनिया का सबसे अच्छा और पारदर्शी संविधान है जो सरकार के राजनीतिक सिद्धांतों प्रक्रियाओं और शक्तियों की रूपरेखा का वर्णन करता है। कार्यक्रम में अन्य वक्ता के रूप में उपस्थित सूरज कुमार शुक्ला ने बताया कि हमारा संविधान संघात्मकता और एकात्मकता का मिश्रण है यह एक धर्मनिरपेक्ष राज्य को बढ़ावा देता है। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी कार्यक्रम अधिकारी ,स्वयंसेवक ,स्वयं सेविका, विद्यालय के अध्यापक गण उपस्थित रहे ।अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ । इस कार्यक्रम के दौरान पुरुषोत्तम सिंह, सूरज शुक्ला, इबरार अहमद खां, राहुल पासवान राहुल पासवान, श्री प्रकाश, गणेश कुमार गौरव, सुरेंद्र यादव दुर्गा शर्मा, प्रीति पांडे, श्रीनिवास चौबे गंगाराम, आज विद्यालय के सम्मानित स्टाफ मौजूद रहे।

Leave a Comment