अमरोहा जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने थाना समाधान दिवस पर थाना नौगांवा में सुनी फरियादियों की शिकायतें

संवाददाता: डॉ प्रथम सिंह 

अमरोहा जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने थाना समाधान दिवस पर थाना नौगांवा में सुनी फरियादियों की शिकायतें, शिकायत कर्ता से लिया फीडबैक

आज जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना नौगांवा सादात में पहुंच फरियादियों की शिकायतों को सुना और शिकायत कर्ता से फीडबैक लिया ।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने भूमि विवाद रजिस्टर व पूर्व थाना दिवस में आई हुई शिकायतों के निस्तारण रजिस्टर को भी देखा । निस्तारण रजिस्टर को देखकर जिलाधिकारी ने स्वयं फोन कर शिकायतकर्ता से बातचीत कर निस्तारण हो गया या नहीं फीडबैक लिया। शिकायत निस्तारण से असंतुष्ट नजर आते हुए जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को प्राथमिकता के साथ सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिया ।

कहा की स्वयं लंबित शिकायतों को उपजिलाधिकारी देखें और एक-एक करके निस्तारण कराएं निस्तारण ठीक नहीं हो पा रहा है शिकायतें लंबित हैं गुणवत्ता पूर्ण भी नहीं है । चकरोड अवैध कब्जे पैमाइश तालाब सहित अन्य भूमि विवाद संबंधी शिकायतों को उप जिलाधिकारी स्वयं देखकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं पुलिस और राजस्व की टीम में अच्छा समन्वय होना चाहिए । निस्तारण रजिस्टर में तलाक मारपीट महिला अपराध की पुलिस से संबंधित लम्बित शिकायत पर थाना प्रभारी को प्राथमिकता के साथ त्वरित गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिया।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नौगांवा बृजपाल सिंह तहसीलदार नायब तहसीलदार नौगांवा सहित अन्य संबंधित अधिकारी और थाना प्रभारी मौजूद रहे।

Leave a Comment