अमरोहा जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने किया बेसिक शिक्षा विभाग के टास्क फोर्स समिति की समीक्षा, बच्चों की कम उपस्थिति व निपुण भारत अभियान में संतोषजनक प्रगति न मिलने पर खंड शिक्षा अधिकारियों का रोका वेतन

संवाददाता: डॉ प्रथम सिंह

 

जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की टास्क फोर्स कमेटी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पंजीकरण के सापेक्ष विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति पठन-पाठन की स्थिति मिड डे मील निपुण भारत अभियान सहित अन्य बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा किया । समीक्षा में पंजीकरण के सापेक्ष 50% से कम बच्चों की उपस्थित व निपुण अभियान की आयोजित परीक्षा में बच्चों की उपस्थिति के सापेक्ष निपुण की प्रगति संतोषजनक न मिलने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त कर गंगेश्वरी खण्ड शिक्षा अधिकारी के अलावा सभी खंड शिक्षा अधिकारी के वेतन रोकने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए । कहा कि कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है सुधार करें अन्यथा कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

कहा कि पंजीकरण के आधार पर विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए जो बच्चे पंजीकृत हैं वह विद्यालय अवश्य आएं इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना हो । साथ ही सर्व शिक्षा अभियान के तहत अधिक से अधिक बच्चों को पंजीकरण कराया जाए । जिलधिकारी ने निपुण भारत अभियान के संबंध में प्रत्येक खंड शिक्षा अधिकारी से जानकारी लेने पर की निपुण अभियान में कितने बच्चे उपस्थित हुए कितने निपुण किए गए जिसपर कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालय में पठन-पाठन की स्थिति ठीक नहीं है सुधारा जाए कहा कि निपुण भारत अभियान की परीक्षा कराने के बाद रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाए रिपोर्ट में कोई भी गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए वास्तविक रिपोर्ट ही दिया जाए फोकस किया जाए कि अधिक से अधिक बच्चे निपुण हो ARP SRG और खंड शिक्षा अधिकारी यह देखें कि जो विद्यालय निपुण में कमजोर हैं उनकी अभियान चलाकर चेकिंग करें और प्रगति सुधारे उन विद्यालयों पर ज्यादा फोकस किया जाए जहां पर निपुण भारत अभियान की प्रगति ठीक नहीं है इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर मोनिका जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment