संवाददाता: डाॅ प्रथम सिहं
अमरोहा बीएसए डाॅ मोनिका ने कई विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण शिक्षण गुणवत्ता, साफ सफाई बेहतर करने के दिये कड़े निर्देश
बीएसए डॉक्टर मोनिका ने प्राथमिक विद्यालय काला डाबरा, पीपली तगा 1,कंजर बसेड़ा, कपसुआ, संविलियन विद्यालय पेली तगा व संविलियन विद्यालय मिलक अख्तियारपुर विकास खंड धनौरा का औचक निरीक्षण किया, जिसमे अधिकांश विद्यालय मे व्यवस्था ठीक मिली जबकि संविलियन विद्यालय मिलक अख्तियारपुर मे एक शिक्षक आफलाइन अवकाश पर मिले जिनका स्पष्टीकरण मांगा गया है सभी विद्यालयों मे बीएसए द्वारा मिड डे मील, मल्टीपल हैंड वॉश, शौचालय की साफ सफाई, टाइम टेबल के अनुसार शिक्षण कार्य मे और सुधार के निर्देश दिए, इसके पश्चात शिक्षक संकुल मीटिंग संविलियन विद्यालय मिठनपुर ब्लाक धनौरा में उपस्थिति रही जिसमें सभी बिन्दुओ पर अलग-अलग चर्चा की गई जिसमें बीएसए महोदय ने निम्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा कर शिक्षकों से कार्य करने के लिए बताया गया
1- राष्ट्रीय सर्वेक्षण परख
2- प्रिंटर रिच सामग्री व टी एल ऍम
3- पी एम ई विद्या चैनल के बारे में बताया गया
4– नेट परीक्षा के बारे में सभी बातें साझा की गई
5- निपुण तालिका को पूर्ण करने के बारे में चर्चा हुई
6- सभी विद्यालयों में मिड डे मील का नवीन मेंन्यू प्रिंट करने के लिए कहां गया
6- सभी शिक्षक संकुल से अपनी उपस्थिति में डीसीएफ भर कर अपलोड कराया
उपरोक्त बैठक में सभी न्याय पंचायत ढींगरा के शिक्षक व संकुल शिक्षक एवं जिला समन्वयक मिड-डे मील मनोज कुमार व ए .आर. पी .वीरेंद्र सिंह उपस्थित रहे।