किसान दिवस में जिलाधिकारी ने सुनी किसानों की शिकायतें दिया गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के संबंधित अधिकारी को निर्देश

संवाददाता: डाॅ प्रथम सिहं

खराब विद्दुत व नए मीटर लगाने के लम्बित आवेदनों का करें समय बद्ध निस्तारण – जिलाधिकारी

चकबंदी संबंधी शिकायतों को गंभीरता से लिया जा रहा है, तहसील स्तर और चकबंदी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को लगाकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जा रहा है किसान परेशान न हों- जिलाधिकारी

जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया । इस अवसर पर जनपद से आये हुए किसान बंधुओ ने बिजली सड़क चकबंदी DAP की उपलब्धता मंडी, स्टांप सहित अन्य संबंधित विभागों की शिकायतों को एक-एक करके जिलाधिकारी के समक्ष रखा जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित कर गुणवत्तापूर्ण समय बद्ध निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिया। किसान बन्धुओ के विद्युत विभाग के खराब मीटर, अधिक बिल व मीटर समय से न लगाए जाने संबंधित शिकायतों पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत खंड को निर्देशित करते हुए कहा कि आवेदन प्राप्त होने के पश्चात मीटर लगाए जाने की जो समय सीमा है हर हाल में मीटर लग जाए व खराब मीटर है तो सही हो जाए या बदल जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जानी चाहिए । कहा की खराब मीटर और नए मीटर लगाए जाने संबंधी जो भी आवेदन आए हुए हैं लंबित हैं उन पर प्राथमिकता के साथ कार्य हो जाए यह सुनिश्चित करें ।किसानों को किसी भी स्थिति में परेशानी का सामना ना करना पड़े । गन्ना भुगतान के संबंध में प्राप्त शिकायत पर जिलाधिकारी ने जिला गन्ना अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत भुगतान प्राथमिकता के साथ कराया जाए। जनपद में डीएपी की उपलब्धता संबंधी शिकायत पर उपनिदेशक कृषि ने बताया कि शासन स्तर पर पत्र भेजा गया है जल्द ही DAP मिल सकेगी शासन से प्राप्त होने के पश्चात डीएपी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी । मंडी संबंधी प्राप्त शिकायत पर जिलाधिकारी ने मंडी निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी आनाज आये जाए उसकी खरीद समय से हो जाए अनाज की रेट लिस्ट लगाया जाए जो रेट लिस्ट है उसके हिसाब से ही अनाज की खरीदारी किया जाए । चकबंदी संबंधित शिकायत पर जिलाधिकारी ने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि चकबंदी संबंधी मामलों को गंभीरता से लिया जा रहा है जिन ग्रामों में चकबंदी चल रही है उन पर प्रभावी कार्रवाई कराई जा रही है तहसील स्तर की टीम और चकबंदी के वरिष्ठ अधिकारियों को भेज कर निस्तारण कराया जा रहा है किसी भी किसान को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री अश्विनी कुमार मिश्र जी उपनिदेशक कृषि जिला कृषि अधिकारी अधीक्षण अभियंता विद्युत अधिशासी अभियंता विद्युत अवर अभियंता पीडब्ल्यूडी सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी और किसान यूनियन के पदाधिकारी प्रतिनिधि और किसान बन्धु मौजूद रहे ।

Leave a Comment