बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सरकारी समिति पकड़ी बाजार पर खाद उपलब्ध नही, किसान परेशान, प्राइवेट दुकानदार कर रहे हैं मनमाने दामों पर बिक्री

संवाददाता: धीरेन्द्र तिवारी

जिला देवरिया के पकड़ी बाजार क्षेत्र के बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सरकारी समिति पकड़ी बाजार पर खाद उपलब्ध नही,एक सप्ताह से किसान परेशान समिति का लगा रहे हैं गणेश परिक्रमा।
क्षेत्र के ग्राम खीरिया निवासी किसान रामबदन यादव का कहना है कि लगभग एक सप्ताह से समिति पर खाद उपलब्ध नही है, प्रतिदिन लगा रहे है चक्कर।
ग्राम प्रधान पकड़ी बाजार श्याम नारायण गोंड का कहना है कि एक सप्ताह से समिति से खाद नदारत है, किसान परेशान है।
प्राइवेट दुकानदारो ने मनमानी कीमत पर खाद की बिक्री कर रहे हैं ।
इस बाबत समिति पकड़ी बाजार के अभिकर्ता बेचू यादव का कहना है कि डीएपी खाद तीन बार में ३६ टन उपलब्ध हुआ था
पहली बार 360-200-160 / कुल 720 बोरी खाद उपलब्ध हुआ था,जो किसानों उपलब्ध कर दिया गया है।
स्टाक में वर्तमान समय खाद उपलब्ध नही है,।

Leave a Comment