शहर विधायक आकाश सक्सेना ने बाल दिवस पर कन्या इंटर कालेज की छात्राओं को किया सम्मानित

संवाददाता: शारिक खान

रामपुर: शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि बच्चे भविष्य के राष्ट्र निर्माता हैं। यदि वो अच्छी शिक्षा हासिल करेंगे, तो उनके मन की हर इच्छा पूरी होगी।

गुरूवार को बाल दिवस के अवसर पर कन्या इंटर कालेज खारीकुंआ की छात्राओं का बैंड शहर विधायक आकाश सक्सेना के रामपुर सेवक कार्यालय पर पहुंचा। इसके बाद बैंड ने शानदार प्रस्तुति दी। जिसके बाद शहर विधायक आकाश सक्सेना ने सभी छात्राओं व उनके शिक्षकों को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि बाल दिवस का यह दिन बच्चों के लिए विशेष है। बच्चे हमारे सबसे मूल्यवान संसाधन हैं, बच्चों को अच्छा बनाने का तरीका उन्हें खुश रखने का है। उन्होंने कहा कि यही बच्चे आगे जाकर देश व प्रदेश का नेतृत्व करेंगे। कोई विज्ञान के क्षेत्र में कार्य करेगा, तो कोई राजनीति के क्षेत्र में आगे जाएगा। यही नहीं अच्छी शिक्षा के माध्यम से अच्छे भविष्य का भी निर्माण करेंगे। बाल दिवस के दिन बच्चों की उत्कृष्ट प्रतिभा का सम्मान होता है, ताकि उन्हें आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित किया जाता है। कहा कि आज कन्या इंटर कालेज खारीकुंआ का बैंड देखकर यह लग रहा है कि ये बच्चे किसी सरकारी स्कूल के नहीं, बल्कि किसी कान्वेंट स्कूल के हैं। इसके बाद उन्होंने बैंड की सभी छात्राओं को उनकी शानदार वेशभूषा व प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया।

Leave a Comment