अमरोहा जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने अधिकारियों के साथ सभी सेक्टरों का पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

संवाददाता: डाॅ प्रथम सिहं

अमरोहा जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने अधिकारियों के साथ सभी सेक्टरों का पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

गंगा मेला तिगरी जिलाधिकारी ने सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट की वैठक दिए दायित्वों को जिम्मेदारी से निर्वहन के निर्देश

बाढ़ खण्ड के कार्यों से असन्तुष्ट नजर आकर जिलधिकारी ने जेई को लगाई फटकार कार्यवाही की दी चेतवानी

जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय तिगरी में सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट के साथ वैठक आयोजित की गई । इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ब्रजेश त्रिपाठी जी ने यातायात घाट कृषि प्रदर्शनी vip घाट गंगा आरती स्थल मीना बाजार पार्किंग vip जोन सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों में लगाई गई सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट की ड्यूटी के सम्बंध में जानकारी उपलब्ध कराई। किस सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट की कहां पर ड्यूटी लगाई गई है बताया । जिलाधिकारी ने बाढ़ खण्ड के कार्यों से असन्तुष्ट नजर आते हुए वैठक में पहुँचे जे ई को कड़ी नाराजगी व्यक्त कर फटकार लगाकर कार्यवाही की चेतावनी दी । कहा कि

काम ठीक नहीं है यदि कोई दिक्कत हुई तो खैर नहीं होगी । अधीनस्थों की ड्यूटी लगाकर बाढ़ सम्बन्धी जो दिक्कत है उसको प्राथमिकता से ठीक कराएं प्रत्येक घाट पर अधीनस्थ की ड्यूटी लगाएं ।

जिलधिकारी ने सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट को कड़े निर्देश देकर जिम्मेदारी को सतर्कता गंभीरता और एक्टिव होकर निर्वहन करने के निर्देश दिया । बोला कोई लापरवाही न हो निर्देशित करते हुए कहा कि तिगरी में सभी अधिशासी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जितने घाट बने हैं सभी घाटो की रेगुलर सफाई कराया जाए जिसकी ड्यूटी लगी है अपने घाट पर रेगुलर चेंजिग रूम शौचालय व घाट की सफाई कराएं इसमे कोई कोताही न हो । जिस मजिस्ट्रेट और eo की ड्यूटी घाट पर लगाई गई है यह सुनिश्चित कराएं। सेक्टर मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित कराएं की घाट पर भीड़ न हो स्नान करने के बाद तुरंत व्यक्ति निकल जाए स्नान शांति के साथ लोग करें । सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने अपने सेक्टर की पूरी रोड खाली कराएं । हर सेक्टर में चौकी सहायता केंद्र बनाया गया है तकाल एक्टिव हो जाय यह सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी है । सेक्टर मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करें कि आने जाने का रास्ता साफ हो कंही इंक्रोचमेंट न हों। रास्ते साफ हों रास्ते मे टेंट ट्रेक्टर न हो घाट तक रास्ता साफ हो सभी रास्तों को साफ कराने का दायित्व सेक्टर मजिस्ट्रेट का दायित्व होगा।

वैठक के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ब्रजेश त्रिपाठी अपर जिलाधिकारी न्यायिक माया शंकर यादव जी अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सिंह सहित तिगरी मेला में लगाये गए सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।

Leave a Comment