अनुशासन और शिक्षा के क्षेत्र में बहु प्रशंसनीय विद्यालय जनता इण्टर कॉलेज पुंरदरपुर स्काउट गाइड्‌स के प्रशिक्षण का भव्य समापन

संवाददाता: इबरार खां

महराजगंज जनपद में भारत-सरकार स्काउट एण्ड गाइड्‌स प्रचम द्वितीय सोपान के प्रशिक्षण शिविर का भव्य समापन हुआ। जिस में मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय कन्या ई. कालेज, फरेन्दा की प्रधानाचार्य डॉ. ज्योती सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती बन्दना के साथ हुआ । विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार पाण्डेय नें अपने उत्बोधन में सभी का स्वागत् किया और तीन दिन तक प्रशिक्षण देने वाले शशांक और उमेश कुमार गुप्ता का धन्यवाद ग्यापित किया। साथ ही उन्होंने बच्चों को स्काउटिंग को अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा ही। मुख्य अतिथि डॉ. ज्योती सिंह ने अपनी वाणी में अभी को मंन मुग्ध कर लिया और प्रशिक्षु बच्चों के स्काउटिंग से जुड़ने की और जोड़ने की प्रेरणा प्रदान की। इस कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक पी. सिंह , सूरज कुमार शुक्ला, राहुल पासवान ,गणेश कुमार गौरव, श्रीप्रकाश , आनंद कुमार सिंह, सुरेंद्र यादव,, दुर्गा शर्मा ,अभिषेक बाजपेयी, प्रीति , उमानिवास, गंगाराम व समक्ष विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।,
सभी छात्र-छात्राओं ने बड़ी उत्सुकता से स्काउटिंग में भाग लिया और अध्यापकों ने उनके परिश्रम को काफी सराहना किया और उनके भविष्य उज्जवल के लिए कामना भी किया।

Leave a Comment