संवाददाता: आशीष सिंह
वाराणसी: मिशन शक्ति(फेज-5.0) अभियान के अन्तर्गत कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस द्वारा महिलाओं के विरुद्ध घटित अपराध के प्रकरणों का जन-सुनवाई के माध्यम से त्वरित विधिक निस्तारण कराया जा रहा है।
उ0प्र0 शासन की मंशा के अनुरुप व श्रीमान पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल व ममता रानी अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध के कुशल पर्यवेक्षण में “मिशन शक्ति” अभियान के अन्तर्गत महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण की दृष्टि से कमिश्नरेट वाराणसी के अन्तर्गत मुख्यालय कार्यालय एवं थानों पर आने वाले समस्त महिला अपराध के अतिसंवेदनशील एवं गम्भीर प्रकरणों में नित-प्रतिदिन जनसुनवाई के माध्यम से अभियुक्तों की गिरफ्तारी, अपहृताओं की बरामदगी एवं लम्बित विवेचनाओं के त्वरित एवं विधिक निस्तारण की कार्यवाही की जा रही है
कमिश्नरेट वाराणसी के समस्त थानों के महिला हेल्प डेस्क पर महिला अपराध सम्बन्धी कुल 2081 प्रा०पत्र प्राप्त हुए, जिसमें 1088 प्रा० पत्रों में सुलह समझौता के माध्यम से निस्तारण कराया गया तथा 386 प्रा० पत्रों पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया समस्त थानों पर जनसुनवाई के माध्यम से महिला अपराध सम्बन्धी कुल 2181 प्रा०पत्र हुए, जिसमें 2063 प्रकरणों का निस्तारण कराया जा चुका है तथा शेष 118 प्रा० पत्रों की जाँच कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की प्रक्रिया प्रचलित है। महिला सुरक्षा हेतु गठित विशेष दल द्वारा 3779 स्कूल/सार्वजनिक स्थल पर कुल 7794 संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया, जिसमें से 421 व्यक्तियों को चेतावनी देकर छोडा गया, 02 व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की गयी तथा 736 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिला आरक्षियों द्वारा कमिश्नरेट वाराणसी के सभी थानों के शिक्षण संस्थानों /पार्कों/ चौराहों/भीड़- भाड़ वाले स्थानों आदि पर जागरुकता अभियान चलाया गया, जिसमें वूमेन पावर लाइन 1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, महिला हेल्पलाइन 181 आदि हेल्प लाइन नम्बरों के बारे में जानकारी देते हुए महिलाओं/बालिकाओं को जागरुक किया गया।
महिलाओं के विरुद्ध घटित अपराधों के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोगों में कमिश्नरेट वाराणसी के समस्त थानों पर पाक्सो एक्ट के अन्तर्गत कुल 88 अभियोग पंजीकृत हुए, जिसमें से 69 अभियोगों में अभियुक्तगण की गिरफ्तारी कर कुल 73 अभियोगों का सफलतापूर्वक निस्तारण कराया जा चुका है। अपहरण के कुल 388 अभियोग पंजीकृत हुए, जिसमें 312 अपहृताओं की बरामदगी करते हुए कुल 312 अभियोगों का सफलतापूर्वक विधिक निस्तारण कराया गया। बलात्कार के कुल 89 अभियोग पंजीकृत हुए जिसमें 73 अभियोगों में अभियुक्तगण की गिरफ्तारी करते हुए सफलतापूर्वक विधिक निस्तारण कराया गया। दहेज उत्पीड़न के कुल 502 अभियोग पंजीकृत हुए, जिसमें 379 अभियोगों में अभियुक्तगण की गिरफ्तारी करते हुए सफलतापूर्वक विवेचना का निस्तारण कराया गया। दहेज हत्या 20 अभियोग पंजीकृत हुए, जिसमें 18 अभियोगों में अभियुक्तगण की गिरफ्तारी कर कुल 19 अभियोगों का सफलतापूर्वक विधिक निस्तारण कराया जा चुका है।
मिशन शक्ति (फेज-5.0) के अन्तर्गत महिलाओं/बालिकाओं को जागरुक किये जाने के साथ-साथ उ0प्र0 शासन द्वारा निर्धारित 09 ऑपरेशन का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। आपरेशन गरुड़ के अन्तर्गत महिलाओ एवं बच्चियों से सम्बन्धित साइबर अपराध के 73 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया, आपरेशन शील्ड के अन्तर्गत 371 एसिड की दुकानों को चेक किया गया, आपरेशन डिस्ट्राय के अन्तर्गत अश्लील सीडी/डीवीडी/पुस्तकें/साहित्य/सामग्री आदि की 911 दुकानों चेकिंग की गयी, आपरेशन बचपन के अन्तर्गत 19 बच्चों को बालश्रम, 60 बच्चों को बाल भिक्षावृत्ति से मुक्त कराते हुए पुनर्वासित कराया गया, आपरेशन खोज के अन्तर्गत 12 गुमशुदा बच्चो/बालिकाओ की तलाश की गयी,आपरेशन मजनू के अन्तर्गत महिला स्कूल/कालेजों के आस-पास 770 अवांछनीय तत्वों व मनचलों को चिन्हित किया गया, आपरेशन नशा मुक्ति के अन्तर्गत 15 व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया 8.आपरेशन रक्षा- अवैध स्पा सेन्टरों, मसाज पार्लरों/होटलो आदि की चेकिंग निरन्तर की जा रही है, आपरेशन ईगल- महिला सम्बन्धी अपराधों में वांछित/प्रकाश में आये अभियुक्तों तथा जेल से बाहर आये 149 अभियुक्तो के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की गयी।