मिलक मोक्ष धाम सेवा ट्रस्ट की ओर से वृक्षारोपण का आयोजन किया गया

संवाददाता: शारिक खान

मिलक मोक्ष धाम सेवा ट्रस्ट की ओर से वृक्षारोपण का आयोजन किया गया जिसमें नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष दीक्षा गंगवार व ब्लाक प्रमुख अर्चना गंगवार के द्वारा वृक्षारोपण किया गया जिन्होंने मोक्ष धाम सेवा ट्रस्ट के लिए अपना विशेष सहयोग देने को कहा, साथ ही मोक्ष धाम पर भविष्य में होने वाले सारे कामों को पूर्ण करवाने के लिए नगर पालिका ब ब्लॉक के कार्य की जरूरत हो वहां पर तुरंत संपर्क करने के लिए भी कहा नगर पालिका परिषद मिलक की अध्यक्ष ने बीते समय में भी मोक्ष धाम में अच्छा सहयोग दिया था और कई महत्वपूर्ण कार्य आपके द्वारा मोक्ष धाम में करवाए गए थे ब्लॉक प्रमुख द्वारा भी मिट्टी का बहराव का कार्य बीते समय में करवाया जा चुका है प्रमोद सक्सेना जी ने अपने शायरी में कहा, ए शमशान तू सुना क्यों है, हम अपनी जान देकर तुझे आबाद कर रहे हैं वहां उपस्थित मोक्ष धाम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष डॉक्टर हरीश अग्रवाल ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष नत्थू लाल गंगवार, महामंत्री संजय सिंघल, अशोक महेश्वरी ,रजनीश अग्रवाल ,प्रमोद सक्सेना, अवधेश सक्सेना ऑल इंडिया एंटी करप्शन एंड सोशल वेलफेयर आर्गेनाईजेशन के जिलाध्यक्ष विनोद प्रकाश सक्सेना ,जिला महासचिव डीके अग्रवाल, डॉ चंद्र प्रकाश शर्मा, प्रेम शंकर पांडे ,पत्रकार किशन लाल शर्मा , प्रेम शंकर पांडे, सरदार देवेंद्र सिंह, गन्ना समिति के अध्यक्ष रजनीश पटेल , कुंवर नरेंद्र गंगवार, चंद्रभान मित्तल , शरद चित्रांशी इत्यादि !

Leave a Comment