संवाददाता: शारिक खान
प्रेस नोट दिनांक 14.10.2024 जनपद रामपुर
साइबर सेल, थाना शाहबाद, रामपुर पुलिस द्वारा आवेदक का मोबाइल (वन प्लस) बरामद कर वापस किया, आवेदक के चेहरे पर लौटी मुस्कान।
दिनांक 14.02.2024 को आवेदक की सूचना के आधार पर उसका मोबाइल फोन One Plus Nord 2 5G कस्बा शाहबाद में कहीं गिर जाने के सम्बन्ध में थाना शाहबाद पर गुमशुदगी दर्ज की गयी थी ।
उक्त मोबाइल गुमशुदगी को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक रामपुर व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में CEIR पोर्टल के माध्यम से गुमशुदा मोबाइल को बरामद किये जाने के क्रम में थाना शाहबाद, रामपुर पुलिस द्वारा तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करते हुए आज दिनांक 14.10.2024 को आवेदक का गुम हुआ मोबाइल बरामद कर आवेदक के सुपुर्द किया गया ।
उक्त बरामदगी एवं सराहनीय कार्य के लिए आवेदक उपरोक्त द्वारा रामपुर पुलिस का आभार प्रकट किया गया । निश्चित ही साइबर सेल थाना शाहबाद, रामपुर की इस कार्यवाही से जनता के मन में रामपुर पुलिस के प्रति विश्वास सदृढ हुआ है ।
आवेदक को साइबर अपराध के सम्बन्ध में यह भी बताया गया कि प्रलोभन में आकर किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक न करें, अपना खाता संख्या, पिन, ओटीपी, सीवीवी नम्बर आदि गोपनीय जानकारी किसी के साथ साझा न करें । साइबर फ्राड/धोखाधड़ी होने पर तत्काल *Cyber Portal पर शिकायत करें* या *1930* पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कराये ।
*मोबाइल बरामद करने वाली टीम*
1.प्र0नि0 पंकज पंत
2.उ0नि0 राहुल यादव
3.क0ऑ0 शैलेन्द्र कुमार