धोखाधडी से प्राप्त की गयी धनराशि में से ₹ 27,950/- थाना साइबर क्राइम रामपुर द्वारा पीड़ित के बैंक खाते में वापस कराये गये

संवाददाता: शारिक खान

धोखाधडी से प्राप्त की गयी धनराशि में से ₹ 27,950/- थाना साइबर क्राइम रामपुर द्वारा पीड़ित के बैंक खाते में वापस कराये गये

श्रीमति अलमास अहमद पत्नी शादाब खान निवासी बरेली गेट रामपुर थाना गंज जनपद रामपुर द्वारा थाना साइबर क्राइम रामपुर पर एक लिखित शिकायती पत्र प्रस्तुत करते हुए उल्लेख किया कि व्टासएप्प काल करके टाईल्स लेकर पैसे भेजने के नाम पर QR CODE भेजकर खाते से धनराशि 55950/- रुपये काट लिए ।

श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम एवं श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक साइबर क्राइम उत्तर प्रदेश द्वारा साइबर अपराध की रोकथाम एवं साइबर अपराध व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक, रामपुर व अपर पुलिस अधीक्षक,रामपुर नोडल ऑफिसर साइबर क्राइम के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम, रामपुर के कुशल नेतृत्व में उक्त प्रकरण में थाना साइबर क्राइम जनपद रामपुर मय टीम द्वारा तकनीकी सहायक के माध्यम से तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करते हुए पीड़ित की धोखाधडी की गयी धनराशि में से 27950/- रुपये पीडिता के बैंक खाते में वापस करायी गयी तथा शेष धनराशि वापस कराये जाने का अथक प्रयास किया जा रहा है ।

उक्त बरामदगी एवं सराहनीय कार्य के लिए पीडिता द्वारा रामपुर पुलिस का आभार प्रकट किया गया । निश्चित ही थाना साइबर क्राइम, रामपुर की इस कार्यवाही से जनता के मन में रामपुर पुलिस के प्रति विश्वास सदृढ हुआ है ।

पीडिता को यह भी बताया गया कि प्रलोभन में आकर किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, अपना खाता संख्या, पिन, ओटीपी, सीवीवी नम्बर आदि गोपनीय जानकारी किसी के साथ साझा न करें । साइबर फ्रॉड/धोखाधड़ी होने पर तत्काल साइबर पॉर्टल पर शिकायत करें या 1930 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करायें ।

*वापस करायी गयी धनराशि का विवरण-*

धनराशि ₹ 27950/-

*जांच अधिकारी / बरामदगी करने वाली टीम का विवरण-*

1- आशाराम, प्रभारी निरीक्षक थाना साइबर क्राइम रामपुर ।

2- हे0 का0 65 देवेन्द्र कुमार थाना साइबर क्राइम जनपद रामपुर

3- म0आरक्षी 714 निशा गोला थाना साइबर क्राइम जनपद रामपुर ।

4- म0आ0 199 स्वाति नागर थाना साइबर क्राइम रामपुर

Leave a Comment