अंबेडकरनगर: मखदूम अशरफ इंतजामिया कमेटी की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त चप्पे चप्पे पर कैमरे से नजर

संवाददाता: अदनान अहमद 

रूहानी इलाज का केंद्र मानी जाने वाली दरगाह सुल्तान सैय्यद मखदूम अशरफ जहांगीर सिमनानी का उर्स हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है।उर्स में कई राज्यों के साथ विदेश से भी जायरीन आते हैं।दरगाह में उर्स व मेले के दौरान बड़ी संख्या में जायरीन लोग दरगाह में पहुंचते है।जिससे मखदूम पाक की दरगाह जायरीनों से भर जाती है।जायरीनों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसका काम नगर पंचायत और मखदूम अशरफ इंतजामिया कमेटी का रहता है तो वहीं पुलिस की भी सुरक्षा व्यवस्था जबरदस्त रहती है।जायरीनों को समस्या न हो इसके लिए पेयजल और बिजली की व्यवस्था के साथ पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है।साथ ही जिला प्रशासन द्वारा जो आदेश मिले है उसका भी पालन कड़ाई से किया जा रहा है।मेले की व्यवस्था में वॉलिंटियरों की व्यवस्था की गई है।सीसीटीवी कैमरे से पूरे मेला परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है।मखदूम अशरफ इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद अजीज अशरफ ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लाखों जायरीन आने की संभावना है और दरगाह में जायरीनों की भीड़ बहुत हो गई है।यदि मेले की भी अधिक हो जाएगी तो वालंटियरों को और बढ़ाया जाएगा।साथ ही अजीज अशरफ ने बताया कि जायरीनों के लिए ठहरने की अच्छी व्यवस्था भी की गई।मेले की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से चप्पे चप्पे पर 24घंटे की जा रही है।जिससे किसी भी समस्या से फौरन निपटा जा सके।

Leave a Comment