एस.एन.एस. टीवी में छपे खबर का संज्ञान लेते हुए सदर ब्लाक के तेज तर्रार खंड विकास अधिकारी अतुल कुमार द्विवेदी ने गांव में मच्छर रोधी दवा का छिड़काव कराया

संवाददाता: अजय श्रीवास्तव

महराजगंज: आपको बताते चले कि पिछले अंक में एस,एन,एस, टीवी द्वारा सदर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सभा रुद्रापुर गांव में गंदगी से संक्रामक रोग को लेकर लोगों में चिंता बढ़ गई ,फागिग ना,होने के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है एक खबर प्रकाशित हुई थी जिसका संज्ञान लेते हुए सदर ब्लाक के खंड विकास अधिकारी अतुल कुमार द्विवेदी ने जहां गांव में मच्छर रोधी दवा का छिड़काव कराऐ वहीं साफ सफाई के लिए ग्राम प्रधान रणजीत यादव को सख्त निर्देश दिए

ग्राम वासी रामराज का कहना है कि जब से मच्छर रोधी दवा का छिड़काव हो गया है तब से मच्छर भी काम लग रहे हैं नहीं तो हम लोगों का जीना मुहाल हो जाता था वही अशोक पांन्डे, दिनेश लाल, विजय पांन्डे ,अभिषेक श्रीवास्तव, छोटू श्रीवास्तव ,का कहना है कि अगर इसी तरह समय -समय पर छिड़काव होता रहे तो कई सांस्क्रमक बीमारियों से लोग बचे रहेंगे

वही जब हमारी बात ग्राम प्रधान रणजीत यादव से हुई तो उन्होंने कहा कि अब हमारे ग्राम सभा में समय-समय पर साफ सफाई व मच्छर रोधी दवा का छिड़काव होता रहेगा

Leave a Comment