सीडीओ ने घुघली ब्लॉक कार्यालय का किया निरीक्षण

संवाददाता: अजय श्रीवास्तव 

महराजगंज/घुघली: मुख्य विकास अधिकारी अनुराग जैन द्वारा विकास खण्ड सिसवा व घुघली का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय विकास खण्ड के समस्त कार्मिक उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा रिकार्ड रूम में फाइलों के रख रखाव समेत विकास खण्ड परिसर में बने विभिन्न कार्यालय की स्थिति भी देखी। उन्होंने अधीनस्थों से विभिन्न योजनाओं के तहत प्राप्त हुए आवेदनों की भी जानकारी ली। जांच के उपरांत ब्लाक सभागार में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ब्लॉक के सभी सचिवों, टीए, एडीओ की उपस्थिति में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान आवास, मनरेगा, शौचालय, स्वयं सहायता समूह, आदि कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शासन से प्राथमिकता वाले कार्यों को तत्काल प्रभाव से पूरा करें। किसी भी प्रकार की शिकायत का निस्तारण विकास खण्ड स्तर पर ही किया जाए, जिससे जिले तक समस्याए न आए। विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर विकास कार्यों में लापरवाही की शिकायत मिली तो संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। तत्पश्चात मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू सिंह खण्ड विकास अधिकारी अर्जुन चौधरी सुजित गौंड ADO पंचायत राधेश्याम,सीह , सौरभ चौधरी, सचिव नीरज सिंह जयहिंद गौतम अशोक निगम राजकुमार भारती, राहुल सिंह, विनय शर्मा, बालेश्वर, समेत समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment