मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा विकास भवन सभागार में की गई

रिपोर्टर: अजय श्रीवास्तव

महराजगज: प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास ग्रामीण के संबंध में निर्देशित किया कि निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाए।

मनरेगा के संबंध में निर्देशित किया गया कि कार्यों का भौतिक निरीक्षण अवश्य किया जाए। खंड विकास अधिकारी तथा अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी सप्ताह में दो दिन अवश्य निरीक्षण हेतु जाए। सामुदायिक कार्यों के साथ-साथ व्यक्तिगत परिसंपत्तियों तथा बकरी शेड पशु शेड इत्यादि का निर्माण भी कराया जाए। उपायुक्त मनरेगा को निर्देशित किया कि खंड विकास अधिकारियों को व्यक्तिगत लाभार्थी परक योजना के विकासखंड बार लक्ष्य वितरित कर दिए जाएं, खंड विकास अधिकारी प्रतिदिन पांच सर्वाधिक श्रमिक नियोजन वाली वेबसाइट कार्य स्थलों की सूची मुख्य विकास अधिकारी को व्हाट्सएप पर उपलब्ध कराएंगे तथा स्वयं भी भौतिक अथवा वीडियो कॉलिंग के माध्यम से कार्य की समीक्षा करें।

गौशाला के संबंध में निर्देशित किया गया कि खंड विकास अधिकारी गौशालाओं का नियमित निरीक्षण करें,संरक्षित गोवंश को संवेदनशील तरीके से भोजन, चारा, दवा इत्यादि उपलब्ध कराए गोवंश की मृत्यु होने पर उन्हें सम्मान पूर्वक दफन कराया जाए। गौशालाओं पर साफ सफाई की व्यवस्था रखें, केयरटेकर को नियमित भुगतान करें, संरक्षित गोवंश की इयर टैगिंग अनिवार्य रूप से करें। इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। प्रत्येक माह की 3 तारीख तक गौशाला पोर्टल पर रजिस्टर्ड रिपोर्ट प्रत्येक दशा में फीड कर दी जाए।

जन शिकायतों के निस्तारण के संबंध में निर्देशित किया गया कि शिकायतकर्ताओं को अनावश्यक परेशान न किया जाए। सभी विकास खंडों में शिकायत पंजिका मेंटेन हो। विकासखंड में आने वाले ग्रामीण जन के बैठने एवं पेयजल इत्यादि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत विभिन्न सखियों को समयबद्ध तरीके से भुगतान किया जाए। कृषि एवं आजीविका सखियों के कार्य का नियमित पर्यवेक्षक किया जाए तथा बिना कार्य के भुगतान बिल्कुल ना किया जाए समस्त सहायक विकास अधिकारी आईएसबी अपने विकासखंड के सीएफ का भ्रमण कर लें तथा उनके कार्यों के संबंध में रिपोर्ट उपलब्ध कराए।खंड विकास अधिकारी अपने ब्लॉक मिशन मैनेजर से नियमित रिपोर्ट ले किसी भी स्थिति में सीएफ अथवा ग्राम संगठन पर धनराशि डंप ना हो। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रत्येक माह कम से कम दो समीक्षा बैठकर विकास भवन अथवा वर्चुअल माध्यम से की जाएगी साथ ही निरंतर स्थलीय निरीक्षण करेंगे तथा उक्त आदेशों का अनुपालन हो रहा है कि नहीं इसकी नियमित समीक्षा करेंगे।

ग्रामीण परिसंपत्तियों का रखरखाव उचित रूप से किया जाए ग्राम पंचायत में निर्मित सामुदायिक शौचालय का बराबर निरीक्षण किया जाए सामुदायिक शौचालय बंद ना रहे तथा महिला केयरटेकर का मानदेय नियमित रूप से दिया जाए साथ यह भी सुनिश्चित किया जाए कि बिना कार्य किए किसी भी दशा में भुगतान न किया जाए अन्यथा किस प्रकार के प्रकरणों में सीधे एफआईआर दर्ज कराई जाएगी सामुदायिक शौचालय एवं परिसर की महिला केयरटेकर को बिना मुख्य विकास अधिकारी के अनुमोदन न हटाया जाए परफॉर्मेंस ग्रांट में उच्च गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराया जाए

ब्लॉक आंकिकों को शख्स निर्देश दिए गए की किसी भी दशा में वित्तीय हस्त पुस्तिका के प्रावधानों का पालन किए बिना किसी भी योजना का दंगल ना लगाया जाए दबाव में किसी भी प्रकार का कार्य न किया जाए

सामान्य निर्देश माननीय मुख्यमंत्री जी एवं शासन की प्राथमिकताओं की अनुरूप कार्य किया जाए अच्छे कार्यों का सीआईडी बोर्ड लगवाए जाएं तथा सोशल मीडिया पर उनका प्रचार प्रसार किया जाए जनपद के व्हाट्सएप ग्रुप पर फील्ड विजिट की नियमित फोटो डाली जाए। कार्यों का निरीक्षण सर्किट बनाकर किया जाए जिसमें एक से अधिक परियोजनाओं का निरीक्षण किया जाए पंचायत सचिवों का रोस्टर बनाया जाए तथा लागू करवाया जाए समस्त विकास खंडों के व्हाट्सएप ग्रुप में मुख्य विकास अधिकारी का सीयूजी नंबर ऐड कर लिया जाए जिससे वह स्वयं भी विकास खंडूरकी प्रगति पर दृष्टि रख सकें। पेंशन छात्रवृत्ति की योजनाओं में लंबित प्रकरण शून्य रखे जाएं संचारी दस्तक जैसे समय-समय पर चलने वाले अभियानों में सकारात्मक प्रतिभागिता की जाए प्रति विकासखंड दो-दो अच्छे ग्राम पंचायत चुने जाएं जहां उच्च जन प्रतिनिधियों एवं उच्च अधिकारियों का निरीक्षण कराया जा सके। प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम चौपाल नियमित रूप से आयोजित किए जाएं।

Leave a Comment