सेवापुरी/ वाराणसी: आखिर क्यों आज भी ग्रामीण सड़क के लिए तरस रहे हैं?

संवाददाता: आशीष सिंह

*आखिर क्यों आज भी ग्रामीण सड़क के लिए तरस रहे हैं आजादी के बरसों बीत जाने के बाद*

*सड़क बस्ती तक नक्शे में लेकिन कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर जबरदस्ती कब्जा कर लिया गया है*

*सरकारी भीटा पर अवैध रूप से कब्जा*

 

*प्रधान शशि सिंह द्वारा प्रयास किया जा रहा है की ग्रामीणों की सड़क हर हाल में बने*

 

वाराणसी जनपद के सेवापुरी ब्लॉक का रैसीपुर पटेल बस्ती का मामला जहां आज भी ग्रामीण सड़कों के लिए तरस रहे हैं ग्रामीण आज भी पगडंडी के सहारे जाने को मजबूर किसी के बीमार पड़ जाने के बाद भी खाट के सहारे सड़क तक जाने के लिए मजबूर हैं यही नहीं शादी विवाह में दुल्हन गाड़ी से दरवाजे तक नहीं पहुंच पाती है पगडंडी के रास्ते किसी तरह से दरवाजे तक पहुंचते हैं जब कि आराजी नंबर 117 पर चकरोड दर्ज है और 118 नंबर पर सरकारी भीटा की जमीन है जिसको वहां के कुछ दबंग लोगों द्वारा जबरदस्ती कब्जा किया गया है और लेखपाल द्वारा मौके पर पहुंच कर पैमाइश की गई इसके बाद चकरोड का कार्य शुरू हुआ लेकिन रैसीपुर पटेल बस्ती के कुछ दबंग लोगों द्वारा चकरोड का कार्य रोक दिया जाता है और ग्रामीणों को धमकी देते हैं कि यह रास्ता अब नहीं बनेगा देखना यह होगा एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार भूमाफियाओं पर कड़ी नजर बनाए रखी है और सरकारी जमीन को खाली कराया जा रहा है लेकिन देखना यह होगा की एस डी एम राजातालाब द्वारा इन भूमाफियाओं के ऊपर कार्यवाही होगी कि नहीं क्या ग्रामीण ऐसे ही रास्ते के लिए दर -बदर भटकते रहेंगे

Leave a Comment