नशेबाजों पर लगाम के लिये आज से ‘आपरेशन कार-ओ-बार’

रिपोटर: अजय श्रीवास्तव

खुले में शराब पीने वालों पर होगी पुलिस की सख्त कार्रवाई कार को बार बनाकर नशेबाजी करने वालों का उतरेगा नशा

➡️ – *सार्वजनिक स्थानों पर नशेबाजी करने वालों के खिलाफ अभियान*

➡️ – *नशेबाजों पर सावन माह के पहले दिन से महाराजगंज पुलिस सख्त*

➡️ – *नशेबाजों की आपत्तिजनक गतिविधियों की शिकायत के लिए जारी किया नंबर*

➡️ – *कोई भी सभ्रांत नागरिक मो.न. 9454402465 पर दे सकता है सूचना*

 

*महराजगंज ।* अपनी कार को बार बनाकर और सार्वजनिक स्थानों पर महफिल सजाकर बैठने वालों के खिलाफ महाराजगंज पुलिस आज से आपरेशन कार-ओ-बार चलाने जा रही है । सोमवार से शुरु होने जा रहे श्रावण मास के पहले दिन से ही पुलिस अधीक्षक इस अभियान की शुरुआत करेंगे।

 

आपरेशन कार-ओ-बार के विषय में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीणा ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर नशेबाजी न करने के लिये पहले से ही नियम कानून हैं इसके बाद भी बड़ी संख्या में लोग इसका उल्लंघन करते हैं । इससे शराब की दुकानों व सार्वजनिक स्थलों से गुजरने वाले नागरिकों, महिलाएं एवं बेटियां परेशानी का सामना करती थीं। इसके अलावा नशा करके वाहन चलाने में सड़क हादसों का भी बड़ा खतरा रहता था । इन सभी समस्याओं के निदान के लिये आपरेशन कार-ओ-बार की शुरुआत की जा रही है । इसमें कार को बार बनाकर और सार्वजनिक स्थानों पर पकड़े जाने वाले नशेबाजों के खिलाफ अभियान चलाकर कानून व्यवस्था को और मजबूत व सुद्ढ़ करने का प्रयास किया जाएगा । जो भी नशेबाज इस अभियान के दौरान पकड़े जाएंगे उनको संबंधित थाने पर ले जाकर उनके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी । पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीणा ने जनपद के सभी संभ्रांत नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि यदि किसी को भी नशेबाजों अथवा शराब के ठेकों के बाहर होने वाली गतिविधियों से आपत्ति है तो वह पुलिस के नंबर 9454402465 पर फोन करके सूचना दे सकता है, पुलिस शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए समस्या का निस्तारण करेगी।

Leave a Comment