कुर्की के आदेश का पालन कराने की मांग, अनिश्चितकालीन धरना की चेतावनी

संवाददाता: इबरार अहमद खां

महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोट कम्हरिया निवासी हेमंत यादव ने ग्राम पंचायत फुलवरिया स्थित गाटा संख्या 116 रकबा 0.761 हेक्टेयर भूमि को लेकर उपजिला मजिस्ट्रेट नौतनवां के आदेश दिनांक 12/10/2023 के तहत धारा 146(1)के तहत विवादित भूमि को कुर्की करने का आदेश का पालन करने की मांग किया है। वहीं आदेश का पालन नहीं कराए जाने की दशा में 22 जुलाई 2024 से जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दिया है।

पीड़ित हेमंत यादव का कहना है कि ग्राम पंचायत फुलवरिया स्थित गाटा संख्या 116 रकबा 0.761 हेक्टेयर भूमि में वह 1/4 भाग का सहखातेदार है। जिसमे उसी गांव के कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। जिसका विरोध करने पर अवैध कब्जेदारों द्वारा बार – बार जान से मार देने की धमकी दिया जाता है। जिसे लेकर उपजिला मजिस्ट्रेट नौतनवां द्वारा आदेश दिनांक 12/10/2023 के तहत धारा 146(1)के तहत विवादित भूमि को कुर्की करने का आदेश
देते हुए थानाध्यक्ष को उक्त विवादित भूमि का सहनेदार नामित किया गया। किन्तु तहसील प्रशासन नौतनवां एवं पुरंदरपुर पुलिस की लापरवाही के चलते कुर्की के आदेश का करीब 10 माह बाद भी पालन नहीं कराया जा सका। जिसे लेकर पीड़ित द्वारा तहसील नौतनवां एवं पुरंदरपुर थाना पर दर्जनों बार प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसमें तहसील प्रशासन एवं पुरंदरपुर पुलिस द्वारा एक – दूसरे पर दोषारोपण करते हुए पल्ला झाड़ लिया जाता है। इससे ऐसा लगता है कि तहसील प्रशासन नौतनवां एवं पुरंदरपुर पुलिस दोनो ही किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहें हो।
फिलहाल पीड़ित हेमंत यादव ने बताया कि उसने जिलाधिकारी महराजगंज को पूरे प्रकरण से अवगत कराते हुए उक्त कुर्की आदेश का पालन कराने की मांग किया है, वहीं आदेश का पालन नहीं कराए जाने की दशा में 22 जुलाई 2024 से जिला मुख्यालय महराजगंज पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दिया है।

Leave a Comment