महराजगंज: जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा आज जिला वृक्षारोपण समिति और जिला पर्यावरण की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गई

संवाददाता: इबरार अहमद खान

 

महराजगंज, 15 जुलाई 2024, जिलाधिकारी श्री अनुनय झा द्वारा आज जिला वृक्षारोपण समिति और जिला पर्यावरण की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गई।

वृक्षारोपण समिति की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि सभी विभागों को लक्ष्य प्राप्त हो चुका है। दो दिन के भीतर के भीतर संबंधित विभाग वृक्षारोपण हेतु खोदे गए गड्ढों और पौधों की मांग (डिमांड) की सूचना वन विभाग को प्रेषित कर दें, ताकि पौधों का वितरण ससमय सुनिश्चित किया जा सके। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि लक्ष्य में वृद्धि के उपरांत अतिरिक्त पौधों की आपूर्ति हेतु वन विभाग इंडेंट जारी करते हुए, विभागों से डिमांड प्राप्त लें और सुनिश्चित करें कि संबंधित विभागों द्वारा समय से पौधों की उठान हो जाए।

जिलाधिकारी महोदय ने सड़कों के किनारे एवेन्यू प्लांटेशन (वीथि वृक्षारोपण), नगर पालिकाओं में मियावाकी वन, गोसदन मधवलिया में नंदन वन और उद्यान विभाग को औषधि वन के तर्ज पर वृक्षारोपण की तैयारियों 20 जुलाई से पूर्व पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने लगाए गए पौधों की सुरक्षा के लिए बाड़ेबंदी का कार्य मनरेगा के माध्यम से करने का भी निर्देश दिया। साथ ही पौधों के सिंचाई की भी उपयुक्त व्यवस्था हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि पौधों को लगाने के साथ–साथ उनकी सुरक्षा और देखभाल भी जरूरी है। उन्होंने वृक्षारोपण को सफल बनाने हेतु बड़े क्षेत्रफल वाले स्थलों को चिन्हित करने के लिए कहा।

जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि सभी विभाग वृक्षारोपण अभियान को गंभीरता से लें और सुनिश्चित करें कि अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हो। उन्होंने शासन के निर्देशानुसार एक पेड़ मां के नाम अभियान को भी घर–घर तक पहुंचाने का निर्देश देते हुए अपील की प्रत्येक जनपदवासी न्यूनतम एक पौधा अपनी माता के नाम अवश्य लगाए और उसकी देखभाल भी करे।

 

बैठक में सीडीओ अनुराज जैन, कमांडेंट 22 वाहिनी एसएसबी श्री शंकर सिंह, एडीएम डॉ पंकज कुमार वर्मा, पीडी श्री राम दरश चौधरी, एआर कॉपरेटिव श्री सुनील गुप्ता, डिप्टी सीवीओ डॉ विनोद विश्वकर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment