अंबेडकरनगर: नवागत थानाध्यक्ष के आते ही भ्रष्टाचार चरम सीमा पर 

संवाददाता: अदनान अहमद

थाना अलीगंज में नवागत थानाध्यक्ष के आते ही अलीगंज पुलिस द्वारा भूमाफियाओं से मिलकर जबरदस्ती जमीन पर कब्जा व अवैध वसूली की शिकायतें बढ़ गयी है वहीं अलीगंज पुलिस द्वारा जहां एक तरफ थाना क्षेत्र में नवागत थानाध्यक्ष के ही कार्यकाल में दो मोटरसाइकिल अलग अलग स्थानों से चोरी हुई उसका भी मुकदमा आज तक नही दर्ज किया गया । अवैध वसूली व जमीनी विवाद में बिना राजस्व विभाग के बिना हस्ताक्षेप की शिकायतें आम हो गयी है और रुपये के लिए लोगों को प्रताड़ित भी किया जा रहा है।

बताते चले कि थानाध्यक्ष अलीगंज शशांक शुक्ला ने बीते 19 जून थाना अलीगंज का कार्यभार ग्रहण किया है अभी एक महीने भी नही बीता कि शिकायतों की भरमार हो गयी है ।ताजा मामला रुपये के लेंन देंन से जुड़ा है जिसमे तुफैल अहमद पुत्र अब्दुल रहीम निवासी ग्राम खासपुर का है जिसके विरुद्ध कमरुद्दीन पुत्र मो0 बशीर निवासी दौलतपुर काजी ने थाना अलीगंज में 45 हजार रुपये बकाए की मांग को लेकर गाली व धमकी देने के आरोप में 10 जुलाई को तहरीर दिया, जो थाने के सिपाही अजय चौधरी को मिली वह बिना देर किए उसी दिन लगभग 1:30 बजे तुफैल को थाने उठा लायी तुफैल का आरोप है कि उससे 10 हजार रुपये की मांग मामले को खत्म करने हेतु की गई न देने पर मारा पीटा गया और 25 घण्टे थाने पर बैठाए रक्खा उसके बाद उसका चालान शांति भंग की आशंका में एस डी एम न्यायालय कर दिया गया और 11 जुलाई को कमरुद्दीन की तहरीर पर 4 बजे दिन में अमानत में खयानत व गाली धमकी के आरोप की धारा 316,2,352,351,3 बी एन एस के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया। तुफैल ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर अलीगंज पुलिस की शिकायत की है और यह भी आरोप लगाया कि उसकी पत्नी मिलने गयी उसे भी जेल भेजने की धमकी देकर भगा दिया गया। इसी दौरान एक जमीनी विवाद के मामले में शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने थाने के दो हेडकांस्टेबल व एक कांस्टेबल को स्थानांतरित कर दिया था। अलीगंज पुलिस द्वारा भू माफियाओ से साढ़-गाढ़ करके मोटी रकम लेकर एक मकान पर जबरदस्ती कब्जा कराने का भी मामला चर्चा जोरों में चल रहा है।वहीं पर बीते 26 जून को मोहल्ला मुसहां व 2 जुलाई को मोहल्ला अलीगंज से हुई मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट अभी तक नही दर्ज की गई पूरा थाना जमीनी विवाद के मामले में जुटकर मोटी कमाई में लगा हुआ है।

Leave a Comment