महराजगंज: आनंन्दनगर तीन जुलाई को पूरे दिन होता रहा बारिश फिर भी कागजों में पंचायत मित्र ने कराया कार्य

रिपोर्टर: अजय श्रीवास्तव

जिस सड़क पर दिखाया गया कार्य वहा के खेतो में दो दिन पहले हो चुका है धान की रोपाई

आनन्दनगर महराजगंज: सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना मनरेगा में भ्रष्टाचार रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है जिम्मेदार पंचायत मित्रो द्वारा पुरानी फोटो से फोटो खींच कर हाजिरी लगाने का भंडाफोड़ हुआ। शिकायत के बाद उच्चधिकारियों ने मामले को लिया संज्ञान, मचा हड़कंप। मनरेगा कार्य में बड़े पैमाने पर हुई धांधली, पुरानी फोटो को साइड पर अपलोड कर बरसात के दिनों में ज्यादा से ज्यादा पैसा निकाल कर भ्रष्टाचार को और बड़वा दे रहे है और ऊपर बैठे जिम्मेदार को भनक भी नही लग रहा है।बताते चले फरेंदा ब्लाक के ग्राम पंचायत अगया की पंचायत मित्र अनिता द्वारा बीते तीन जुलाई को कागज में पूरी तरह फर्जीवाड़ा कर मनरेगा साइड पर कार्य करते हुए 10 मजदूरों वाला पुराना फोटो अपलोड कर दी और 95 लोगो की आनलाइन हाजिरी भी लगा दिया है। मजे की बात तो यह रही की तीन जुलाई को पूरे दिन बरसात होता रहा इतना ही नहीं जिस सड़क पर पंचायत मित्र अनिता द्वारा तीन जुलाई को मनरेगा कार्य दिखाया गया हैं ।उस सड़क को बीते 30 जून और एक जुलाई को ही धान की रोपाई हो चुकी था।पंचायत मित्र अनिता द्वारा बड़ी सफाई से भू निर्देशांक पर कार्य कोड संख्या 3152013044/एल डी/958486255824627081पर चकबंद कार्य एम एस आर नंबर 3941में डिटेल लोड कर शिवकुमार के खेत से बड़हरा सिवान के चकमार्ग की फाइनल कर दिया जब की उक्त जगह पर पूरा दिन बारिश होता रहा है। अब बात आती है की क्या ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों पर सरकार के जिम्मेदार उच्चाधिकारियों का खुद हाथ है या कार्यवाही कर उन्हे सस्पेंड कर भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में कामयाब होंगे।मनरेगा द्वारा कराए गए ऐसे दर्जनों कार्य की जांच कराई जाए तो पंचायत मित्र के साथ प्रधान और जेई भी भ्रष्ट नजर आयेंगे।उक्त कार्य योजना पर जब पंचायत मित्र अनिता से बात किया गया तो उन्होंने बताया की हमे कार्य की जानकारी नहीं है जब की फोटो लोड पंचायत मित्र के द्वारा ही किया गया है।
इस संबंध में फरेंदा बीडीओ कृष्ण कांत शुक्ला ने बताया कि तीन जुलाई को पूरा दिन बारिश हो रहा था तो मनरेगा का काम संभव नहीं है ऐसे में अगर कार्य हुआ होगा तो पंचायत मित्र पर कार्यवाही किया जायेगा।

Leave a Comment