मुख्यमंत्री आवास की तैयार सूची में 9 अपात्र मिलने पर हटाए गए ग्राम पंचायत अधिकारी धीरू यादव

रिपोर्टर: अजय श्रीवास्तव

महराजगंज -निचलौल, वित्तीय वर्ष 2024 -25 में मुख्यमंत्री आवास के लिए पत्रों के चयन में मनमानी करते हुए निचलौल ब्लाक के ग्राम पंचायत अधिकारी धीरू यादव ने 9 अपात्रो को भी पात्र बना दिया। खंड विकास अधिकारी की ओर से कराए गए सत्यापन में अपात्रो को लाभार्थी बनाने का मामला सामने आया तो हड़कंप मच गया वीडिओ की सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर मुख्य विकास अधिकारी ने तत्काल कार्यवाही करते हुए संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी धीरू यादव को ब्लॉक से हटकर जिला मुख्यालय पर संबंद कर दिया गया है। साथ ही समस्त खंड विकास अधिकारीयो को लाभार्थी चयन में पात्रता की शर्त के बारे में ध्यान देने का निर्देश दिया,है
जिले के 882 ग्राम सभाओ में गरीब को आवास दिए जाने को लेकर चयन किया जा रहा है इसके तहत मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के पात्रता की शर्तो को पूरा करने के बाद ही लाभार्थियों का चयन होना है।
लेकिन निचलौल ब्लाक के रोतार, और छितौना, कलस्टर में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी ने नियम विरुद्ध तरीके से कुल 9 लोगों का चयन कर दिया था खंड विकास अधिकारी ने अपने स्तर से सूची का सत्यापन कराया तो इसमें 9 लोग अपात्र मिले मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी को जिला मुख्यालय से संबंध कर दिया गया है साथ ही सभी खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि कहीं से भी किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment