वन विभाग द्वारा 12 लाख पौधारोपण की तैयारी जोरों पर

रिपोर्टर: अजय श्रीवास्तव

आनंद नगर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए फरेदा वन विभाग की ओर से पौधाशाल में 12 लाख तीस,हजार पौधे तैयार किए गए हैं इन्हें पौधारोपण अभियान के दौरान जुलाई से सार्वजनिक स्थलों पर रोपति करने का कार्य शुरू किया जाएगा इन पौधों के रोपति होने से हरियाली बढ़ेगी जिससे प्रदूषण का स्तर कम होगा लोगों को राहत मिलेगी परेदा रेंज के रेंज परिसर बिशनपुर, गिरधरपुर, व, सूरपार पौधाशाल में छायादार फलदार व विभिन्न प्रजातियो के पौधे तैयार किया जा रहे हैं
रेंजर अनुज त्रिपाठी की देखरेख में वनकर्मी पौधे को तैयार कर रहे हैं पौधे में सर्वाधिक बरगद, पीपल, नीम ,सहजन ,जामुन, आवला ,अमरुद, अनार, गोल्ड मोहर ,सागौन, अमरूद, के पौधे तैयार किए गए हैं
इस वर्ष वन विभाग को पौधारोपण का लक्ष्य अधिक मिलने से मार्च में ही इसकी तैयारीया शुरू कर दी गई थी पौधाशाल में मार्च महीने में डाली गई पौध तैयार हो गई है’ वन विभाग चार लाख 62हजार पौधारोपण करेगा, तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायतो को भी हरा भरा बनाने के लिए वन विभाग द्वारा पौधों की आपूर्ति की जाएगी फरेंदा ब्लॉक में एकलाख,42हजार, धानी,मे 57हजार बृजमनगंज में एकलाख,85हजारऔर नगर पंचायत आनंद नगर में 2100 पौधे की निशुल्क आपूर्ति की जाएगी

रेंजर -अनुज त्रिपाठी ने बताया कि वन विभाग के चार पौधाशालाओ में पौध तैयार किए गए हैं, जुलाई में पौधारोपण अभियान की गति दी जाएगी वन विभाग द्वारा 12 लाख पौधारोपण किए जाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है।

Leave a Comment