महराजगंज: बिना पंजीकृत संचालित सात दात अस्पताल सील 5 को नोटिस

रिपोर्टर: अजय श्रीवास्तव

महराजगंज जिले में फर्जी चल रहे डेंटल क्लीनिक की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच के दौरान बिना पंजीकृत मिले सात अस्पतालों को सील कर दिया गया वहीं पांच अस्पताल को नोटिस जारी की गई जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया है

नौतनवा एसडीएम तथा डिप्टी सीएमओ डॉ राजेश द्विवेदी ने संयुक्त रूप से डीएम के निर्देश पर क्षेत्र के अस्पतालों का निरीक्षण किया अधिकारीयो ने सबसे पहले महुअवा,ढाला (सदर महराजगंज) का निरीक्षण किया तो वहां शिवम निषाद के अपंजीकृत अस्पताल को सील कर दिया उसके बाद नगर के शास्त्री नगर स्थित आनंद क्लिनिक के निरीक्षण के दौरान चिकित्सक नहीं मिले क्लिनिक पंजीकृत न होने की दशा में नोटिस जारी की गई इसी प्रकार शास्त्री नगर वार्ड में ही स्थित चतुर्वेदी डेंटल क्लीनिक पर चिकित्सक नहीं मिले क्लिनिक पंजीकृत न होने की दशा में नोटिस जारी की गई भटौली स्थित दंत चिकित्सक भी अपनजीकृत पाया गया जिसके तहत सील बंद करा दिया गया धर्मपुर में एक डेंटल क्लिनिक अपनजीकृत मिला क्लिनिक को सील कर दिया गया परतावल बाजार में भी एक डेंटल लैब गैर पंजीकृत मिला इसे भी सील करा दिया गया परतावल बाजार में ही एक

डेंटल लैब भी अपंजीकृत पाया गया जिसे सील कर दिया गया प्रथम परतावल बाजार में दांत के अस्पताल पर डा नीलम गुप्ता मिली लेकिन क्लिनिक पंजीकृत न होने की दशा में नोटिस जारी की गई यहीं पर बिना पंजीकृत हॉस्पिटल चलता मिला इस नोटिस जारी की गई

Leave a Comment