संवाददाता: आशीष सिंह
सुलतानपर जिले में अपनी तेज तर्रार छवि के लिए जाने जाने वाले तथा हमेशा एक दूसरे की मदद करने एवं सबको साथ लेकर चलने का जजबा रखने वाले अपना दल (एस) विधि मंच के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता सत्य प्रकाश पटेल को उनकी मेहनत और लगन तथा बेबाक छवि को देखकर प्रदेश नेतृत्व ने उन्हे विधि मंच का प्रदेश सचिव घोषित किया है ! सत्य प्रकाश पटेल विगत कई वर्षों से पार्टी को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाने में हमेशा तत्पर दिखे ! जब भी पार्टी नेतृत्व का निर्देश मिलता रात दिन हमेशा अपने निजी कार्यों को दरकिनार कर पार्टी को बढ़ाने में लगे रहते थे, जिसके चलते आज अपना दल (एस) एक अच्छे मुकाम पर काबिज है, और आज के दिन में पार्टी ने राज्य स्तर से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना ली है ! अधिवक्ता सत्य प्रकाश पटेल को विधि मंच का प्रदेश सचिव बनाए जाने पर शिवाजी सेना के संयोजक राम अवतार वर्मा ,अधिवक्ता साथियों में अरविन्द वर्मा,अंकुर पटेल,सुनील वर्मा, सुग्रीव पाल,जयप्रकाश वर्मा संदीप वर्मा रवींद्र वर्मा विकास मिश्र,अनुराग शुक्ल एवं अनेकों शुभ चिंतकों ने खुशी व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी है !